नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अगर आप भी प्रेशर कूकर में बनातें हैं ये चीजें, तो हो जाएं सावधान, सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक

हम सभी अपने घरों में खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं। प्रेशर कुकर में खाना जल्दी बनता है
12:20 PM May 04, 2025 IST | Jyoti Patel
Pressure Cooker Food

Pressure Cooker Food: हम सभी अपने घरों में खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं। प्रेशर कुकर में खाना जल्दी बनता है, जिसके कारण यह आम जीवन का हिस्सा बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ चीजों को प्रेशर कुकर में नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करें से खाने का स्वाद तो ख़राब होता ही है, इसके साथ ही यह पेट की सेहत के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है। आइये जानतें हैं, किन चीजों को कुकर में नहीं बनाना चाहिए।

प्रेशर कुकर में नहीं पकाएं बींस (Pressure Cooker Food)

बींस सेहत के लिए काफी (Pressure Cooker Food)अच्छे माने जाते हैं। इनमे लेक्टिन पाया जाता है और यह कुछ हद तक टॉक्सिन होता है, ऐसे में इन्हे सही तरीके से पकाना बहुत जरुरी होता है। जिसके कारण डाइजेशन से जुडी परेशानी होने का दर बना रहता है। इसलिए बींस को प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए।

 

पास्ता

पास्ता बनाते समय इस बात का खास ध्यान रहे की प्रेशर कुकर में पास्ता के ओवर कुक हो जाता है। जिससे यह डिश टेस्टलेस हो सकती है। इसलिए पास्ता कभी- भी प्रेशर कुकर में नहीं बनाना चाहिए।

आलू

आमतौर पर हम सभी आलू की सबजी प्रेशर कुकर में बनाते हैं, लेकिन प्रेशर कुकर में आलू बनाना हानिकारक हो सकता है। प्रेशर कुकर में आलू पकाने से इसमें मौजूद हीट नेचुरल शुगर को और ज्यादा गर्म कर देती है, जिससे इसके पोषक तत्वों कम हो जाते हैं.। इसके साथ ही बॉयल्ड आलू में अधिक मात्रा में एंटी न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बॉडी को सही ढंग से पोषक तत्व नहीं दे पाते, इसलिए आलू को प्रेशर कूकर में पकाने से बचाना चाहिए।

 

प्रेशर कुकर में नहीं पकाएं मछली (Pressure Cooker Food)

मछली कभी भी प्रेशर कूकर में नहीं पकानी चाहिए। मछली को प्रेशर कुकर में पकाने से उसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स नष्ट हो जाते हैं और मछली से होने वाले फायदे हमारी बॉडी को नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में अगर मछली को प्रेशर कुकर में पकाकर खाया जाए तो उसका कोई फायदा नहीं होगा, इसलिए प्रेशर कुकर में मछली को पकाने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Mango Benefits: रोज़ाना आम खाइए डिप्रेशन दूर भगाइए, कई और भी हैं फायदे

Tags :
advantages of cooking food with a pressure cookerFoods Not to Be Cooked in Pressure CookerFoods which never cook in Pressure CookerHealth TipsHow to use a pressure cookerlifestylePressure Cooker Foodwhich dishes can be cooked in a pressure cookerwhich food should not be cooked in a pressure cooker

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article