नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

"एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे", पीएम मोदी का झारखंड में आदिवासियों को संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आदिवासी, ओबीसी और दलित समाज की एकता को तोड़ना चाहती है और उन्हें आरक्षण से वंचित करना चाहती है।
05:28 PM Nov 10, 2024 IST | Girijansh Gopalan
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। उन्होंने कहा कि ‘आप जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम हो जाएगी। इसलिए मैं कहता हूं - एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘जेएमएम और कांग्रेस ने झारखंड को हमेशा पिछड़ा रखा है। लेकिन भाजपा-एनडीए ने झारखंड को देश के विकास से जुड़ी बड़ी-बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए की सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चल रही है। इसी रास्ते पर चलकर, झारखंड विकसित होगा, भारत विकसित होगा।

कांग्रेस चाहता है देश की एकता को तोड़ना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘जेएमएम और कांग्रेस के इरादे कुछ अलग ही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि आदिवासी, ओबीसी, दलित बाहुल्य वाले राज्यों में वो इसलिए खत्म हो गई है, क्योंकि वहां ये समाज एकजुट हो गया है। इसलिए कांग्रेस का शाही परिवार हमारे एससी, एसटी और ओबीसी समाज की एकता को तोड़ना चाहता है। ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं।

कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी एकजुटता की विरोधी

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बोकारो के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से एससी, एसटी, ओबीसी की एकजुटता की विरोधी रही है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में आजादी के बाद जब तक दलित और आदिवासी, ओबीसी बिखरे रहे हैं, तब तक कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ की नीति से सरकारें बनाती रहीं और लूटती रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस कभी बहुमत की सरकार नहीं बना पाई है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जैसे 1990 में ओबीसी को आरक्षण मिला और यह पूरा समाज एकजुट हुआ, तो कांग्रेस आज तक लोकसभा में कभी 250 सीटें भी नहीं जीत पाई है। इसलिए कांग्रेस ओबीसी की सभी जातियों की ताकत को तोड़ना चाहती है और उन्हें सैकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।

कांग्रेस जातियों को लड़ाना चाहती

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी यादव को कोइरी से, सोनार को लुहार से, राजभर को प्रजापति कुम्हार से, नाई को कहार से आपस में लड़ाना चाहती है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा किया है। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही ऐसे लोगों को पाताल से ढूंढ कर जेल के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा वादा है कि जिन्होंने झारखंड के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उनके सारे मंसूबे मोदी चकनाचूर करके रख देगा है।

Tags :
amendments in electionsAmit ShahAssembly ElectionsbjpCongresselection preparationselectionsfor electionsgovernmentjharkhandPM Narendra ModiSloganTribalsअमित शाहआदीवासीकांग्रेसचुनावचुनाव के लिएचुनाव में संसोधनचुनावी तैयारीझारखंडझारखंड विधानसभा चुनावनारापीएम नरेंद्र मोदीबीजेपीयोगीयोगी आदित्यानाथविधानसभा चुनावसरकार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article