इब्राहिम अली खान ने पैरेंट्स सैफ-अमृता के तलाक पर की बात, बोले- 'उन्होंने कभी आपा नहीं..'
बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी व तलाक बेहद सुर्खियों में रहा था। उन्होंने 1991 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। सैफ अली खान अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे, बावजूद उनके बीच बेशुमार प्यार दिखता था। शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ-अमृता का तलाक हो गया था। अब, अपने एक हालिया इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान ने अपने पैरेंट्स के तलाक के खुद पर पड़े असर पर बात की। इसके अलावा, उन्होंने सैफ और करीना के रिश्ते को लेकर भी बात की है।
इब्राहिम ने सैफ-अमृता के तलाक पर तोड़ी चुप्पी
राजीव मसंद के साथ हुए अपने एक हालिया इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान ने कहा था कि उन्हें इस बारे में वैसे तो ज्यादा याद नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने पैरेंट्स को आपा खोते हुए नहीं देखा। इब्राहिम ने कहा, ''मैं चार या पांच साल का था, इसलिए मुझे ज्यादा याद नहीं है। सारा के लिए ये अलग था, क्योंकि वो बड़ी थी। लेकिन मेरी मॉम और डैड ने इसका पूरा ख्याल रखा कि मुझे टूटे हुए घर से होने वाला दर्द महसूस न हो। मैंने उन्हें कभी एक-दूसरे पर अपना आपा खोते नहीं देखा।''
इब्राहिम ने करीना और सैफ के रिश्ते पर भी की बात
बता दें कि सैफ ने अमृता सिंह से तलाक के बाद 2012 में करीना कपूर खान संग शादी की थी। दोनों के दो बेटे तैमूर व जेह हैं। ऐसे में अपने इंटरव्यू में इब्राहिम ने अपने पिता सैफ और करीना के रिश्ते के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ''अब मेरे पापा बेबो (करीना कपूर) के साथ बहुत खुश हैं और मेरे दो बहुत ही खूबसूरत और शरारती भाई हैं। मेरी मां बेस्ट मॉम हैं। वो मेरा बहुत ख्याल रखती हैं और मैं उनके साथ रहता हूं। सबकुछ बढ़िया है।''
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कही ये बात
अपने इस इंटरव्यू में इब्राहिम ने अपने पिता सैफ पर हुए हमले के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि यह उनपर यह अटैक हुआ था, तो उनके साथ कोई नहीं था। इब्राहिम खुद भी नाइट शिफ्ट में शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने बताया कि जब वह अपने पिता से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे, तो सैफ ने उनसे कहा, ''अगर तुम वहां होते, तो तुम उस आदमी को पीट देते।'' अपने पिता की यह बात सुनकर इब्राहिम रो पड़े थे।
इब्राहिम अली खान का वर्क फ्रंट
बता दें कि इब्राहिम ने फिल्म 'नादानियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर मुख्य भूमिका में थीं। अगली बार वह 'सरजमीन' और 'दिलेर' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। 'सरजमीन' जहां उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिका में होंगे, वहीं 'दिलेर' में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला उनके साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: