नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Tej Pratap Love Story: '12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में', तेज प्रताप यादव ने किया पोस्ट, फिर किया डिलीट

Tej Pratap Yadav Anushka Yadav Love Story: तेज प्रताप यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया.
10:40 PM May 24, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Tej Pratap Yadav Anushka Yadav Love Story: तेज प्रताप यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया.

Tej Pratap Yadav Anushka Yadav Love Story: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया. तेज प्रताप ने बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ रिश्ते में हैं और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. तेज प्रताप यादव ने इस रिश्ते को लेकर पहले फेसबुक पर पोस्ट किया फिर डिलीट किया और थोड़ी देर बाद उसी फोटो और कैप्शन के साथ दोबारा पोस्ट कर दिया.

यह है तेजू की लव

तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.'

तेज प्रताप की इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई लोग जहां उनके साहस की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या यह रिश्ता अब शादी की ओर बढ़ेगा. गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव का नाम पहले भी निजी जीवन को लेकर चर्चाओं में रहा है.

मालदीव में समय बिता रहे हैं तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं और मालदीव में समय बिता रहे हैं. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुद्र किनारे ध्यान लगाते हुए एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 17 मई से 23 मई तक एक सप्ताह के लिए मालदीव जाने की अनुमति दी थी, जिसे लेकर वे चर्चा में बने हुए हैं. बिहारविधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव की हर गतिविधि पर राजनीतिक हलकों की नजर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी उन्हें उकसाने और राजनीतिक तौर पर तोड़ने की रणनीति बना रही है.

तेज प्रताप ने लिखा

तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि शांति जीवन में एक जरूरी चीज है. इसके बिना जीवन में अफरा-तफरी फैल जाती है. ध्यान और आत्मचिंतन से सोच और भावनाओं की गहराई को समझने में मदद मिलती है. यह अपार संतोष देता है. उन्होंने आगे कहा कि बहते पानी की आवाज में अद्भुत शक्ति होती है. यह हमें प्रकृति की स्थिरता की याद दिलाती है और हमारी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकती है.

Tags :
Tej Pratap girlfriend Anushka YadavTej Pratap love lifeTej Pratap Love StoryTej Pratap social media postTej Pratap Yadav and Anushka YadavTej Pratap Yadav love storyTej Pratap Yadav personal lifeTej Pratap Yadav relationship

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article