नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गुलजार हाउस में आग का कहर, 17 लोग जिंदा जले, हैदराबाद में मातम, तस्वीरें विचलित करेंगी

हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग लगी, 17 लोगों की मौत, वीडियो और तस्वीरें देखिए हादसे का मंजर
02:09 PM May 18, 2025 IST | Rajesh Singhal
हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग लगी, 17 लोगों की मौत, वीडियो और तस्वीरें देखिए हादसे का मंजर

Hyderabad fire News: हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि आठ लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। (Hyderabad fire News)सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना रविवार की सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच की है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।

हर तरफ मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना से घनी आबादी वाले इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस, दमकलकर्मियों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया। इमारत के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। कई पीड़ित गंभीर रूप से दम घुटने और जलने से घायल हुए हैं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई लोग बेहोश मिले और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

घटनास्थल का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पत्रकारों से कहा, "पुलिस ने बताया है कि आग लगने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसकी पुष्टि संबंधित अधिकारी ही करेंगे।" उन्होंने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। घटनास्थल पर मौजूद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के एक विधायक ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

PM ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान में कहा, 'हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। फिलहाल करीब 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और कहा कि उन्होंने अधिकारियों से राहत प्रयासों को बढ़ाने और घायलों को सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। रेड्डी ने कहा, "मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से बात करूंगा और घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश करूंगा।"

 

यह भी पढ़ें:

हादसा या चूक? ब्रुकलिन ब्रिज से भिड़ा मैक्सिकन शिप, 19 घायल, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

 

लश्कर से ट्रेनिंग लेकर 20 साल काटी सजा…अब मिल गई ट्रंप की टीम में एंट्री! आतंक से नाता रखने वाले चेहरे अमेरिका में क्यों बन रहे ‘फेवरेट’?

 

Tags :
17 Dead Firebreaking newsBuilding fire newsCharminar FireFire incident IndiaFire VideoGulzar House tragedyHyderabad accidentHyderabad charminar areaHyderabad FireHyderabad NewsMajor fire Hyderabadrescue operationSouth India Newsआग का वीडियोआग से मौतगुलजार हाउस आगजली इमारतभीषण आगहैदराबाद हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article