'हाउस अरेस्ट' में महिला प्रतियोगियों के कपड़े उतरवाने पर मचा बवाल, एजाज खान के शो और 'उल्लू ऐप' को बैन करने की उठी मांग
House arrest controversy: इस समय 'उल्लू ऐप' पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। दरअसल, दर्शकों ने शो के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर काफी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस शो में सरेआम अश्लील कंटेंट परोसा जा रहा है, जो समाज के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। बीजेपी, शिवशेना और कई अन्य पॉलिटिकल पार्टियों के नेताओं ने उल्लू ऐप और इस शो पर आपत्ति जताई है। इस बीच, महिला आयोग ने शो पर बैन लगाने की मांग की है।
'हाउस अरेस्ट' को बैन करने की उठी मांग
बता दें कि हाउस अरेस्ट एक रियलिटी शो है, जिसमें सभी कंस्टेंट्स को कैमरों की निगरानी में रखा जाता है और उन्हें अलग-अलग टास्क करने के लिए दिए जाते हैं। हालांकि, लेटेस्ट एपिसोड में सारी हदें पार हो गईं। दरअसल, 'बिग बॉस 7' फेम एजाज खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में लड़कियों से उनके कपड़े उतारने के लिए कहा गया और कंटेस्टेंट्स से कामसूत्र की पोजिशन करके दिखाने के लिए कहा गया।
अब, इस पूरे मामले पर राज्य महिला आयोग ने आपत्ति जताते हुए शो पर बैन लगाने के लिए कहा। आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने इस मामले में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा और शो पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही वल्गर कंटेंट को दिखाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की।
रुपाली चाकणकर ने महाराष्ट्र के डीजीपी को लिखे पत्र की कॉपी एक्स हैंडल पर भी शेयर की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ''उल्लू या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले 'हाउस अरेस्ट' नाम के शो में होस्ट एजाज खान कंटेस्टेंट्स महिलाओं और पुरुषों से अश्लील सवाल पूछकर आपत्तिजनक प्रदर्शन करने के लिए कह रहे हैं। वे महिलाओं से उनके शरीर पर पहने कपड़े उतारने के लिए कहकर इसके लिए चीयर कर रहे हैं।'' इसके साथ उन्होंने शो और शो से संबंधित लोगों पर जरूरी कार्रवाई करने की मांग भी की।
उल्लू या ओटीटी प्लॅटफॉर्म वर प्रसारित होणाऱ्या हाउस अरेस्ट या शो मध्ये होस्ट एजाज खान सहभागी महिला,पुरुषांना अश्लील प्रश्न विचारून आक्षेपार्ह प्रात्यक्षिक करून दाखवण्यास सांगत आहेत,महिलांना अंगावरील कपडे उतरविण्यास सांगून त्यासाठी प्रोत्साहन देत आहेत असे व्हिडियो समाज माध्यमातून… pic.twitter.com/bxRakWmEeF
— Rupali Chakankar (@ChakankarSpeaks) May 2, 2025
NCW ने 'उल्लू ऐप' को भेजा समन
बता दें कि आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने के कारण राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उल्लू ऐप को समन भेजा है। समन में उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज़ खान को 9 मई को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है। महिला आयोग ने कहा है, ''इस तरह के गलत और असभ्य कंटेंट से महिलाओं के उत्पीड़न को बढ़ावा मिलता है। अगर कटेंट को अश्लील पाया जाता है, तो इसके खिलाफ बीएनएस और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।''
शिवसेना ने जताया विरोध
बता दें कि 'हाउस अरेस्ट' के लेटेस्ट एपिसोड के बाद से कई राजनेताओं ने भी इसे बंद करने की मांग की है। 'शिवसेना' (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से 'हाउस अरेस्ट' शो पर कार्रवाई की मांग की।
On March 14, 2024, the I&B Ministry had blocked 18 OTT platforms, which were found to be streaming obscene and pornographic content.
The 18 Banned OTT Apps
The apps blocked by the government were primarily platforms distributing explicit material. The following 18 apps were…— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 1, 2025
बीजेपी ने भी 'हाउस अरेस्ट' के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
वहीं, बीजेपी की तरफ से भी हाउस अरेस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। बीजेपी विधायक चित्रा वाघ ने कहा, ''अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अश्लीलता परोसने की छूट नहीं दी जा सकती हैं। इस तरह का कंटेंट फोन के जरिए छोटे बच्चों तक भी पहुंच रहा है। यह संस्कृति का अपमान तो है ही, साथ ही समाज के मानसिक स्वास्थ्य को भी खराब करता है। इस तरह की ऐप को तुरंत बैन किया जाना चाहिए।''
'हाउस अरेस्ट' विवाद
बता दें कि ओटीटी रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट एजाज खान ने कंटेंस्टेंट्स से कामसूत्र के बारे में बात की और उनसे कुछ पोजिशन करने के लिए कहा। इसके अलावा, एक सेगमेंट में महिलाओं से उनके कपड़े भी उतरवाए गए। इन्हीं चीजों को लेकर विवाद हो गया है और अब, इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
.