...नहीं रहे हिंदुजा समूह के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा, 85 वर्ष की आयु में निधन
Gopichand Hinduja Passes away: व्यापार जगत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही हैं। हिंदुजा समूह के अध्यक्ष गोपीचंद पी. हिंदुजा का लंदन के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनका 85 वर्ष की आयु में निधन (Gopichand Hinduja Passes away) हो गया। पिछले काफी समय से गोपीचंद हिंदुजा बीमार चल रहे थे। व्यापारिक जगत में उन्हें 'जीपी' के नाम से जाना जाता है।
'जीपी' के नाम से थे मशहूर
हिंदुजा समूह के चेयरमैन और भारतीय मूल के अरबपति गोपीचंद पी. हिंदुजा के निधन से व्यापार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। गोपीचंद पी. हिंदुजा 'जीपी' के नाम से मशहूर थे। वर्तमान में गोपीचंद पी हिंदुजा, हिंदुजा समूह और हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड, यूके के अध्यक्ष थे। जीपी 1959 में मुंबई में पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हुए।
2023 में संभाली थी अध्यक्ष पद की कमान
बता दें कि गोपींचद का ताल्लुक हिंदुजा परिवार की दूसरी पीढ़ी से था और मई 2023 में उन्होंने ग्रुप के अध्यक्ष पद की कमान तब संभाली थी, जब उनके बड़े भाई श्रीचंद का निधन हुआ था। उनके परिवार में पत्नी सुनीता, बेटे संजय और धीरज व बेटी रीता हैं।
ये भी पढ़ें:
Satish Shah Death: नहीं रहे अभिनेता सतीश शाह, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस