नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

झारखंड में 56 सीटों पर बढ़त के साथ हेमंत सोरेन की सरकार तय, कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न

झारखंड विधानसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन ने लगातार दूसरी बार शानदार जीत हासिल की है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो गठबंधन ने 56 सीटों पर बढ़त बना ली है।
07:33 PM Nov 23, 2024 IST | Girijansh Gopalan
झारखंड विधानसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन ने लगातार दूसरी बार शानदार जीत हासिल की है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो गठबंधन ने 56 सीटों पर बढ़त बना ली है।
Hemant sorean

झारखंड में इस बार एनडीए गठबंधन का जादू नहीं चल पाया है। हेमंत और कल्पना सोरेन के दमदार नेतृत्व से झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन ने लगातार दूसरी बार शानदार जीत हासिल की है। वहीं चुनाव आयोग की वेबसाइट के ताजा नतीजों के मुताबिक जेएमएम 19 सीटें जीत चुकी है और 15 पर बढ़त बनाए हुए है। जेएमएम की झोली में कुल 34 सीटें जाने की संभावना है। वहीं बीजेपी 8 सीटें जीत चुकी है और 13 पर लीड लिए हुए है। बीजेपी के खाते में 21 सीट जाने की संभावना है।

झारखंड में बीजेपी को मिली बड़ी हार

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे बड़ा झटका सहयोगी पार्टी आजसू से मिला है। आजसू को गठबंधन के तहत 10 सीटें मिली थी और पार्टी सिर्फ 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। यानी 9 सीटें आजसू हार चुकी है, जो बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान है।

जेएमएम की योजना

राजनीतिक एक्सपर्ट के मुताबिक जेएमएम की सिर्फ एक योजना ने आखिरी समय में पासा पलट दिया है। इस योजना का नाम मंईयां योजना है। हेमंत सोरेन ने 23 सितंबर, 2023 को अपने कार्यकाल के दौरान इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में 21 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। आसान भाषा में सालभर में 12,000 रुपये महिलाओं को दिए जाते हैं। वहीं हर महीने 15 तारीख को लाभार्थियों के बैंक खाते में सरकार की ओर से पैसे भेजे जाते हैं।
लेकिन हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना को लेकर 14 अक्टूबर को एक बड़ी घोषणा की थी। हेमंत सोरेन ने कैबिनेट बैठक में मंईयां योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये करने का प्रस्ताव पास किया था। यह दांव गेमचेंजर साबित हुआ है। हालांकि बीजेपी ने इसके जवाब में गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये देने का वादा किया था। इसके अलावा झारखंड हाईकोर्ट ने कुछ दिनों पहले ही मंईयां सम्मान योजना को बंद करने के लेकर याचिका दायर की गई थी। हालांकि में कोर्ट ने उन याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

सरकार बनाने के करीब झामुमो गठबंधन

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में हेमंत सोरेन की झामुमो का दोबारा सत्ता में आना तय हो गया है। बता दें कि 81 सीटों पर वोटों की गिनती के दौरान रुझानों में झामुमो गठबंधन ने 56 सीटों पर बढ़त बना ली है। यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है।

Tags :
Assembly ElectionsBarhet SeatbjpCM Hemant SorenCountingelectionsjharkhandJharkhand Electionskalpana sorenLeader of OppositionNDAPreparationVotingएनडीएकल्पना सोरेनकाउंटिंगचुनावीझारखंडझारखंड चुनावतैयारीनेता प्रतिपक्षबरहेट सीटबीजेपीबीजेपी की हारमतदानविधानसभा चुनावसीएम हेमंत सोरेनहेमंत सोरेनहेमंत सोरेन की जीत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article