• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दुनिया का सबसे अमीर किसान बना ये शख्स, खाते की रकम देख बैंक वालों के भी उड़ गए होश

हाथरस के किसान अजीत के खाते में बैंक की गलती से खरबों रुपये आ गए! धोखाधड़ी के डर से पुलिस में शिकायत, सोशल मीडिया पर वायरल। जानिए पूरा मामला।
featured-img

हाथरस, उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी की भी आंखें फटी रह जाएंगी। यहां के एक किसान अजीत के बैंक खाते में अचानक इतनी रकम आ गई कि गिनना मुश्किल हो गया। जी हां, अजीत के खाते में गलती से 1,00,13,56,00,00,01,39,54,21,00,23,56,00,00,39,542 रुपये ट्रांसफर हो गए। इतनी बड़ी रकम देखकर अजीत के तो होश ही उड़ गए। उन्हें लगा कि कहीं फिर से कोई धोखाधड़ी तो नहीं हो गई। आनन-फानन में उन्होंने पुलिस में शिकायत ठोक दी। तो आइए, आपको बताते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है और कैसे हुई इतनी बड़ी गलती।

धोखाधड़ी का डर, फिर खाते में खरबों रुपये

बात कुछ दिन पुरानी है। अजीत के बैंक खाते से 1800 रुपये की धोखाधड़ी हो चुकी थी, जिसके बाद से वो वैसे ही सहमे हुए थे। अगले दिन जब उन्होंने अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खाते को चेक किया, तो स्क्रीन पर एक ऐसी रकम दिखी, जिसे देखकर उनका दिमाग चकरा गया। इतनी लंबी-चौड़ी संख्या थी कि गिनने की हिम्मत ही नहीं पड़ रही थी। अजीत को लगा कि ये कोई नई ठगी का जाल है। बिना देर किए उन्होंने सादाबाद कोतवाली में शिकायत दर्ज की और साइबर सेल में भी ऑनलाइन कंप्लेंट ठोक दी। वैसे, आपको बता दें कि अजीत एक साधारण किसान हैं। उनके पास सिर्फ 8 बीघा जमीन है, जिससे वो खेती करके अपने परिवार का पेट पालते हैं।

बैंक मैनेजर भी हैरान, बोले- इतना पैसा तो हमारे पास भी नहीं

जब ये मामला केनरा बैंक के मैनेजर तक पहुंचा, तो वो भी दंग रह गए। मैनेजर ने साफ कहा कि ये कोई तकनीकी गड़बड़ी है, क्योंकि इतनी बड़ी रकम तो बैंक के पास भी नहीं है, फिर वो किसी कस्टमर के खाते में कैसे ट्रांसफर करेगा? अजीत की शिकायत के बाद बैंक ने तुरंत खाते को फ्रीज कर दिया। अजीत बार-बार अपना अकाउंट चेक करते रहे। जब गड़बड़ी ठीक हुई, तब जाकर उनकी जान में जान आई।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर फैली, लोगों के रिएक्शन का ठिकाना नहीं रहा। यूजर्स इस खबर पर जमकर मजे लेने लगे। किसी ने लिखा, “भाई, इतने पैसे से तो कुछ करोड़ निकाल ही लेता!” एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “ये परेशानी की बात थोड़े है, मौका था!” वहीं, एक शख्स ने मजाक में लिखा, “कोई तो गिनकर बताए, आखिर ये कितने रुपये हैं?” सोशल मीडिया पर लोग इस खबर को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, और अजीत का ये किस्सा वायरल हो चुका है।

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में टॉयलेट में धमाका, फ्लश दबाते ही लहूलुहान हुआ लड़का

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज