• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिलजीत दोसांझ ने वरुण और अर्जुन स्टारर 'नो एंट्री 2' से वापस लिया नाम? जानें वजह

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म 'नो एंट्री 2' से अपना नाम वापस ले लिया है। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।
featured-img

पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय हर जगह छाए हुए हैं। गायिकी से लेकर एक्टिंग तक की दुनिया में उन्होंने अपना नाम बनाया है। मेट गाला में अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले दिलजीत के पास कई फिल्में भी हैं। खबरें थीं कि वह 2005 की सुपरहिट फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल में भी नजर आएंगे। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो दिलजीत ने इस प्रोजेक्ट से अपना नाम वापस ले लिया है।

दिलजीत दोसांझ ने 'नो एंट्री 2' से पीछे हटाए कदम

'फिल्मफेयर' की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने 'नो एंट्री' के सीक्वल से अपना नाम वापस ले लिया है। सूत्र के अनुसार, "दिलजीत वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ वाली इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे। लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों में वे फिल्म के क्रिएटिव आइडियाज से राजी नहीं हो पाए थे। इसलिए उन्होंने क्रिएटिव मतभेदों के कारण प्रोजेक्ट छोड़ने का फैसला किया है।" दिलजीत दोसांझ के इस प्रोजेक्ट से हटने के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि निर्माता वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ उनकी जगह किसे चुनेंगे।

Diljit Dosanjh PM Modi meeting

तमन्ना भाटिया भी फिल्म में आएंगी नजर

खबरों की मानें, तो तमन्ना भाटिया भी 'नो एंट्री 2' की कास्ट में शामिल हो गई हैं। वह फिल्म में फीमेल लीड में से एक किरदार निभाती नजर आएंगी। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी भूमिका 'नो एंट्री' में बिपाशा बसु की भूमिका के करीब होगी। फिल्म की कास्ट में तमन्ना के शामिल होने से फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादाबढ़ गई है।

बता दें कि नो एंट्री में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान अहम भूमिका में थे।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज