LoC पर पाकिस्तानी गोलीबारी में हरियाणा का जवान शहीद, हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे दिनेश
राजौरी। पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में तैनात जवान दिनेश कुमार बलिदान हो गया। दिनेश कुमार हरियाणा के पलवाल क्षेत्र के रहने वाले थे। पाक सेना की गोलाबारी में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में लाया गया यहां पर जवान बलिदान हो गया।
हरियाणा का जवान शहीद
वीरवार को बलिदान जवान का पार्थिव शरीर हरियाणा के पलवल के लिए रवाना किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को लेकर बुधवार शाम को जिला प्रशासन सांबा ने जिले डिच के आगे सभी गांवों को खाली करवाकर सभी को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है। प्रशासन ने शाम को चार बजे के करीब एलान करते हुए सभी गांव वासियों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा।
प्रशासन ने इलाके को कराया खाली
प्रशासन की ओर से सीमावर्ती गांव बैनग्लाड, फकीरा चक, सदोह, चक सदा, चक दुलमा, सधवाल, जराई, मंगूचक, दोलियां, चचवाल, चिल्ल्यारी, खोड़ा, रिगाल, सुचेतगढ़, कुल्लियां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। बता दें कि जब से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है, जब से वह बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर किया जा रहा है। इसका भारतीय सेना पुरजोर जवाब दे रही है।