• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

हानिया आमिर ने पाकिस्तानी सेना को दोषी ठहराने वाले फेक बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'मैं किसी के खिलाफ...'

हाल ही में, हानिया आमिर ने पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तानी सेना को दोषी ठहराने वाली वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है।
featured-img

हानिया आमिर पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिनकी इंडिया में भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। भारतीय गानों और सेलेब्स के प्रति उनके प्यार की वजह से भी उन्हें इंडिया में काफी पसंद किया जाता है। खैर, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी स्टार्स को इंडिया में बैन कर दिया गया है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच हानिया की एक फेक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें पहलगाम अटैक के लिए पाकिस्तानी आर्मी को जिम्मेदार ठहराया गया। अब, हानिया ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

हानिया आमिर ने अपनी फेक पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया

हानिया आमिर ने अपनी वायरल पोस्ट के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान फेक है और वह इस मामले में किसी का पक्ष नहीं लेंगी या किसी के खिलाफ़ नहीं बोलेंगी। उन्होंने लिखा,
"हाल ही में, मेरे नाम से एक बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। मैं इस पर डायरेक्ट बात करना चाहती हूं कि मैंने यह बयान नहीं दिया है और मैं अपने साथ जोड़े जा रहे शब्दों को सपोर्ट नहीं करती हूं। यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है और यह गलत तरीके से दिखाया गया है कि मैं कौन हूं और मैं क्या मानती हूं।"

हानिया आमिर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद यह एक संवेदनशील और भावनात्मक समय है, जहां निर्दोष लोगों की जान चली गई और परिवार तबाह हो गए। उन्होंने कहा कि लोगों को इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने के बजाय इस पर सहानुभूति दिखाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा, "यह एक बेहद संवेदनशील और भावनात्मक समय है। हाल ही में हुई त्रासदी में मारे गए निर्दोष लोगों और प्रभावित परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। इस तरह का दर्द वास्तविक है और इस समय सहानुभूति दिखानी चाहिए न कि राजनीतिकरण करना चाहिए। चरमपंथियों की हरकतें पूरे देश या उसके लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। बिना सबूत के दोष देना केवल दरार को गहरी करता है और करुणा, न्याय व उपचार की वास्तविक ज़रूरत से ध्यान भटकाता है। मैं जो कुछ भी करती हूं, उसमें सकारात्मकता और सम्मान फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।"

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बैन किए गए पाक स्टार्स के इंस्टा अकाउंट

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले ने देश को अंदर तक हिलाकर रख दिया। बैसरन घाटी घूमने आए 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या से हर नागरिक स्तब्ध है। इस घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त पांच-कार्रवाई योजना बनाई। ऐसे में हानिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, अली जफर और अन्य जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए गए। हालांकि, फवाद खान और आतिफ असलम जैसे कलाकारों के अकाउंट भारत में देखे जा सकते हैं।

ये भी पढें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज