नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आधे शरीर के साथ पैदा हुए ये डॉगी, वीडियो देख कहेंगे- कुदरत भी क्या-क्या रच देती है!

एक दुर्लभ बीमारी 'शॉर्ट स्पाइन सिंड्रोम' से पीड़ित दो कुत्तों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुत्तों का शरीर आधा-अधूरा लग रहा है, देखकर हर कोई हैरान है।
02:51 PM May 27, 2025 IST | Girijansh Gopalan
एक दुर्लभ बीमारी 'शॉर्ट स्पाइन सिंड्रोम' से पीड़ित दो कुत्तों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुत्तों का शरीर आधा-अधूरा लग रहा है, देखकर हर कोई हैरान है।
featuredImage featuredImage

अब तक आपने न जाने कितने ही अजीब जानवरों को देखा होगा, लेकिन जो वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो तो सारी हदें पार कर गया। दो कुत्ते ऐसे दिख रहे हैं जैसे आधे शरीर के साथ पैदा हुए हों। ऐसा नज़ारा शायद ही पहले कभी देखा हो।

वीडियो में दोनों डॉगी घर के आंगन में टहलते नजर आते हैं। लेकिन इनकी बॉडी देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। इनका शरीर छोटा, गर्दन गायब और पीठ ऐसी जैसे किसी ने मोड़ दी हो। पहली नजर में तो कोई भी डर जाए।

दुर्लभ बीमारी की मार है ये हालत

दरअसल, ये कुत्ते एक खास जेनेटिक बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसका नाम है — शॉर्ट स्पाइन सिंड्रोम। इस बीमारी में कुत्तों की रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से विकसित नहीं होती। नतीजा ये होता है कि गर्दन गायब लगती है, सिर सीधे शरीर से जुड़ा नजर आता है, और पूरी पीठ कुबड़ी जैसी हो जाती है।

इस बीमारी में कुत्ते न तो अपना सिर घुमा सकते हैं और न ही लंबी पूंछ होती है। दुनिया भर में अब तक इस बीमारी के सिर्फ 30 मामले ही मिले हैं। मतलब यह इतना दुर्लभ है कि इसकी गिनती उंगलियों पर की जा सकती है।

 

क्या है शॉर्ट स्पाइन सिंड्रोम?

ये एक जन्मजात स्थिति है जिसमें कुत्तों की रीढ़ की हड्डी (वर्टिब्रे) पूरी तरह से हड्डी में नहीं बदलती। आमतौर पर ये वर्टिब्रे कार्टिलेज से हड्डी बन जाती हैं, लेकिन इस सिंड्रोम में ये जुड़कर एक छोटी और झुकी हुई रीढ़ बना लेती हैं।

इन कुत्तों की चलने की स्टाइल भी बाकी कुत्तों से काफी अलग होती है। चलने के लिए इन्हें पूरा शरीर घुमाना पड़ता है क्योंकि सिर घुमा नहीं पाते। शरीर छोटा, पूंछ सर्पिल, और कई बार तो सीने की पसलियां भी अधूरी होती हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ये वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में दोनों डॉगी मस्ती से घूम रहे हैं, और लोग इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने लिखा — "कुदरत भी कलाकार है", तो किसी ने कहा — "डर तो लगा लेकिन प्यार भी आ गया।"

ये भी पढ़ें:बिल्ली बनी डिजिटल दुकानदार! गर्दन में लटकाया Paytm स्कैनर, लोग बोले – इतना क्यूट पेमेंट कभी नहीं देखा

Tags :
amazing nature viraldog born with rare conditiondog with curved backgenetic disorder in animalshalf body dogsrare dog diseaseshort spine syndrome dogsunusual dog anatomyviral animal video 2025Viral Dog Videoअद्भुत प्रकृति वाला वायरलआधे शरीर वाले कुत्तेकुत्तों की असामान्य शारीरिक रचनाकुत्तों में होने वाली दुर्लभ बीमारीछोटी रीढ़ वाले सिंड्रोम वाले कुत्तेजानवरों में आनुवंशिक विकारटेढ़ी पीठ वाला कुत्तादुर्लभ स्थिति के साथ पैदा हुआ कुत्तावायरल कुत्ते का वीडियोवायरल जानवरों का वीडियो 2025

ट्रेंडिंग खबरें