नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गुयाना में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को मिला वैश्विक स्वरूप, पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा

पीएम नरेंद्र मोदी का 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान अब ग्लोबल हो गया है। गुयाना की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरुआत गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के साथ पौधरोपण किया।
12:22 AM Nov 21, 2024 IST | Girijansh Gopalan
वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान ग्लोबल हो गया है। जी हां, गुयाना की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र की धरती पर अपने पसंदीदा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। इतना ही नहीं पीएम मोदी के साथ गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने अपने परिवार के साथ मिलकर पौधोरोपण किया है। जिसके बाद से ही पीएम मोदी के इस अभियान की इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

बता दें कि इसी साल 5 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी। इस दिन दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीएम मोदी ने एक पीपड़ का पेड़ लगाकर इस अभियान को शुरू किया था। यह अनूठी पहल पर्यावरण की जिम्मेदारी के साथ माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि भी देती है। वहीं अब गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका यहां आना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. आप नेताओं के बीच चैंपियन हैं, आपने अविश्वसनीय रूप से नेतृत्व किया है।

राष्ट्रपति इरफान ने पीएम मोदी को सराहना

राष्ट्रपति इरफान ने कहा कि आपने विकासशील दुनिया को रोशनी दिखाई है। आपने विकास के ऐसे पैमाने और ढांचे बनाए हैं, जिन्हें कई लोग अपने देश में अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से बहुत कुछ हमारे लिए यहां गुयाना में प्रासंगिक है। राष्ट्रपति इरफान ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके प्रभावशाली नेतृत्व और विकासशील देशों में योगदान के लिए नेताओं के बीच चैंपियन कहा और उनकी (प्रधानमंत्री मोदी) शासन शैली की प्रशंसा की है।

पीएम मोदी का भव्य स्वागत

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बुधवार सुबह भारतीय समय के अनुसार गुयाना में उनका जो भव्य स्वागत हुआ, वह हमेशा उनकी यादों में रहेगा। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने देश के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मार्क एंथनी फिलिप्स और एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों के साथ – ऐतिहासिक यात्रा पर जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद रियो डी जेनेरियो से आने पर प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया था। बता दें कि 56 वर्षों में दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है।

Tags :
Environmental InitiativeGlobal initiativeGuyanaIndia-Guyana RelationsLeadershipMother's DayOne Tree for Mother campaignPlanting treesPM Modiएक पेड़ मां के नाम अभियानगुयानागुयाना राष्ट्रपतिनेतृत्वपर्यावरणपीएम मोदीपौधारोपणप्रशंसाभारतवैश्विक स्वरूप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article