नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gujarat News: गुजरात में आंधी-तूफान और बारिश का कहर, 14 लोगों की मौत, कई घरों की छत उड़ी

Gujarat News: गुजरात में आंधी, तूफान बिजली गिरने और बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हो चुकी है। खराब मौसम के चलते कई घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।
06:50 PM May 06, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Gujarat News: गुजरात में आंधी, तूफान बिजली गिरने और बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में खराब मौसम के चलते कई घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को आंधी-तूफान से हुए नुकसान की जानकारी दी। गुजरात में अभी भी तेज हवाएं चल रही हैं और बारी बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम सामान्य होने के बाद ही कुल नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा। मौसम विभाग के अनुसार सात मई तक गुजरात में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर जारी रहेगा।

तेज बारिश और आंधी से लोग परेशान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, गुजरात के 253 तालुकों में से 168 में सोमवार को असमय बारिश हुई। खेड़ा, गांधीनगर, मेहसाणा और वडोदरा जिलों में 25 से 40 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई।

घटनाओं में 13 लोगों की मौत

एसईओसी के अनुसार, सोमवार को अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, दाहोद, अरावली और वडोदरा जिलों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि रविवार को अहमदाबाद के विरमगाम क्षेत्र में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। तेज हवाओं के चलते कई जिलों में पेड़, होर्डिंग और बिजली के खंभे गिर गए वहीं कुछ घर भी ढह गए। इन घटनाओं में कई लोगों के घायल होने की खबर है। एसईओसी के अनुसार, खेड़ा जिले में चार, वडोदरा में तीन, अहमदाबाद, दाहोद और अरावली में दो-दो तथा आनंद जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत पेड़ गिरने से जबकि दो की होर्डिंग गिरने से, दो लोगों की करंट लगने से, तीन की बिजली गिरने से और तीन अन्य की मौत मकान गिरने से हुई है।

तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त

अधिकारियों ने बताया कि दाहोद जिले के लिमखेड़ा में तेज हवाओं के कारण आग फैलने से दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। अगले तीन दिनों में बनासकांठा, कच्छ, साबरकांठा, अरावली और आनंद जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। बारिश के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अगले कुछ दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: इजरायल ने कब-कब बटोरी भारत की मदद, पाकिस्तान से जंग में दिए थे ये खतरनाक हथियार

यह भी पढ़ें: तुर्की के जिस युद्धपोत के दम पर उछल रहा पाकिस्तान, भारत में तैनात है उसका भी 'बाप'; जानिए इस जंगी बेड़े की

Tags :
all India weather updatesGujaratgujarat heavy raingujarat newsGujarat Storm deathGujarat Storm housegujrat floodHeavy Rainrain wreak havocstormtrees

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article