Thursday, July 3, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

GT VS PBKS: गलती करने वाला खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच, जीत पंजाब के हिस्से...

GT vs PBKS: अहमदाबाद। आज आईपीएल का 17वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए और पंजाब को 200 रनों...
featured-img

GT vs PBKS: अहमदाबाद। आज आईपीएल का 17वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए और पंजाब को 200 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब ने काफी मशक्कत के बाद लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है कि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम के बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल हो गए और शशांक सिंह ने शानदार पारी खेली।

शशांक के आईपीएल करियर की यह पहली फिफ्टी

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स की टीम लक्ष्य को भेद नहीं सकी लेकिन शशांक सिंह ने अकेले दम पर संघर्ष जारी रखा. लगातार गिरते विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतक लगाया। खिलाड़ी ने अंत तक टिके रहकर मैच में पंजाब की उम्मीदों को जिंदा रखा। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। शशांक के आईपीएल करियर की यह पहली फिफ्टी है। उनके साथ इम्पैक्ट सब के तौर पर आए आशुतोष शर्मा 12 गेंदों में 22 रन बनाकर मौजूद हैं।

गेंदबाजी में पंजाब की टीम फंसी

गुजरात टाइटंस से मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को पहला झटका अनुभवी उमेश यादव ने दिया। कप्तान शिखर धवन दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। स्पिनर नूर अहमद ने टीम को बड़ा झटका दिया। पहले उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को फंसाया और फिर प्रभसिमरन को।

शशांक सिंह की धुंआधार बैटिंग आज

जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2024 की नीलामी में जब पंजाब खिलाड़ियों को खरीद रही थी तो एक खिलाड़ी ऐसा था जिसे गलती से पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। जी हां हम बात कर रहे हैं शशांक सिंह की जिन्हें पंजाब ने गलती से खरीद लिया। हालांकि, इस खिलाड़ी ने आज पंजाब को जीत दिलाकर खुद को साबित किया। गौरतलब है कि आज के मैच में शशांक सिंह मैन ऑफ द मैच साबित हुए हैं। पंजाब जिस खिलाड़ी को खरीदने के लिए परेशान थी उसने आज पंजाब को शानदार जीत दिला दी। आज यह साबित हो गया कि शशांक सिंह एक महान खिलाड़ी हैं। आज के 17वें आईपीएल मैच में शशांक सिंह की धुआंधार बैटिंग देखने को मिली।

ये भी पढ़ें: EARTHQUAKE IN HIMACHAL: हिमाचल की धरती भूकंप से हिली, डरे – सहमे लोग घरों से आए बाहर…

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज