जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू, दो स्लैब GST का हो सकता है एलान
GST Council Meeting: पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से देश की जनता को संबोधित करते हुए संकेत दिया था कि इस बार दिवाली पर बड़ा आर्थिक तोहफा मिलेगा आम घरेलू सामान पर जीएसटी में बड़ी कटौती की जाएगी। अब दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक होने जा रही है। जिसमें गुड़्स एंड सर्विस टैक्स में कई अहम बदलाव को लेकर घोषणा हो सकती है। इसमें जीएसटी के टैक्स स्ट्रक्चर में कई बड़े बदलाव की घोषणा हो सकती हैं।
दो स्लैब GST का हो सकता है एलान
फिलहाल जीएसटी के चार स्लैब 5, 12,18 और 28 प्रतिशत हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा ग्रुप ऑफ मीनिस्टर की बैठक में रखें गए दो स्लैब जीएसटी के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर दो स्लैब GST लागू हो जाएगा। इसके बाद 5 फीसदी और 18 फीसदी जीएसटी ही लगेगी। इससे कई जरुरी सामान सस्ते होंगे।
छोटे कारोबारियों को होगा फायदा: वित्त मंत्री
जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक में GST रिफॉर्म पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। मीटिंग से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि GST सुधारों से सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी और आम लोगों के साथ छोटे कारोबारियों को भी फायदा होगा। बता दें जीएसटी परिषद 150 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करने पर फैसला कर सकती है।
दोपहिया वाहन होंगे सस्ते..?
जीएसटी परिषद पैसेंजर व्हीकल और दोपहिया वाहनों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% करने पर विचार कर रही है। इसका सीधा फायदा मिडिल क्लास फैमिली को मिलेगा, क्योंकि दिवाली से पहले कार और बाइक खरीदना सस्ता हो सकता है। अगर परिषद से मंजूरी मिलती है तो नए जीएसटी रेट 22 सितंबर तक लागू किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
.