नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जब एक कुत्ते की वजह से भिड़ गए थे दो देश, 50 लोग गंवा बैठे जान!

1925 में एक कुत्ते की वजह से ग्रीस और बुल्गारिया में युद्ध छिड़ गया, 50 लोगों की गई जान! जानिए 'वॉर ऑफ द स्ट्रे डॉग' की अजीबोगरीब कहानी।
10:15 AM May 05, 2025 IST | Girijansh Gopalan

इतिहास की किताबों में कुछ ऐसी कहानियां दर्ज हैं, जो आज सुनकर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है। युद्ध तो आपने कई सुने होंगे, लेकिन क्या कभी सुना कि दो देश सिर्फ एक कुत्ते की वजह से आपस में भिड़ गए? जी हां, ऐसा हुआ था 1925 में, जब ग्रीस और बुल्गारिया के बीच एक कुत्ते ने ऐसी आग लगाई कि दोनों देशों में जंग छिड़ गई। इस अजीबोगरीब युद्ध में 50 लोगों की जान चली गई। आइए, आपको बताते हैं ये पूरी दास्तां।

कुत्ते ने पार की सीमा, भड़क गया बवाल

बात 1925 की है, जब ग्रीस (जो उस वक्त यूनान कहलाता था) और बुल्गारिया के बीच पहले से ही तनाव का माहौल था। दोनों देशों के बीच मैसेडोनिया को लेकर तकरार चल रही थी। इसी बीच एक ग्रीक सैनिक का कुत्ता गलती से मैसेडोनिया की सीमा में चला गया। कुत्ते को पकड़ने के लिए उसका मालिक, जो ग्रीस की सेना का सिपाही था, भी सीमा पार कर गया। उस वक्त मैसेडोनिया की सीमा की रखवाली बुल्गारिया के सैनिक कर रहे थे। बुल्गारियाई सैनिकों ने ग्रीक सिपाही को सीमा पार करते देखा और बिना कुछ सोचे-समझे उसे गोली मार दी। बस, यहीं से शुरू हुआ हंगामा।

पांच दिन की जंग, 50 लोगों की मौत

ग्रीक सिपाही की मौत से ग्रीस की सरकार आगबबूला हो गई। उन्होंने बुल्गारिया पर हमला बोल दिया। ये जंग 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 1925 तक, यानी पूरे पांच दिन चली। इस छोटी-सी जंग में करीब 50 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। ग्रीस ने बुल्गारिया के पेट्रिच शहर पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन बुल्गारिया ने भी जवाबी कार्रवाई की। आखिरकार, लीग ऑफ नेशंस (संयुक्त राष्ट्र का पुराना वर्जन) को बीच में आना पड़ा और दोनों देशों को शांत करना पड़ा।

ग्रीस को देना पड़ा हर्जाना

जंग खत्म होने के बाद लीग ऑफ नेशंस ने दोनों देशों को बातचीत की मेज पर बिठाया। फैसला हुआ कि ग्रीस को बुल्गारिया को हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी। ग्रीस ने उस वक्त 45,000 पाउंड का हर्जाना दिया, जो आज की तारीख में भारतीय रुपये में करीब 50 लाख 65 हजार के आसपास बैठता है। बुल्गारिया ने भी इस घटना को गलतफहमी बताया और माफी मांगी, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।

छोटी-सी गलतफहमी कितना बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है

ये 'वॉर ऑफ द स्ट्रे डॉग' इतिहास का एक ऐसा पन्ना है, जो बताता है कि छोटी-सी गलतफहमी कितना बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है। ग्रीस और बुल्गारिया की इस जंग ने दुनिया को सबक दिया कि तनाव के माहौल में छोटी-छोटी बातों को भी सावधानी से हैंडल करना जरूरी है। वरना एक कुत्ता भी दो देशों को युद्ध की आग में झोंक सकता है!

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में पुलिस-सेना भिड़े, ‘तुम्हारा जनरल जूते की नोक पर’ वाला वीडियो वायरल

 

Tags :
1925 border conflict1925 सीमा संघर्षBalkan conflictsBulgarian border clashdog sparked warGreece Bulgaria warGreek soldier killedhistorical warsLeague of Nations interventionPetrich incidentWar of the Stray Dogआवारा कुत्ते का युद्धऐतिहासिक युद्धकुत्ते ने युद्ध को जन्म दियाग्रीक सैनिक की हत्याग्रीस बुल्गारिया युद्धपेट्रिच घटनाबाल्कन संघर्षबुल्गारियाई सीमा संघर्षराष्ट्र संघ का हस्तक्षेप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article