नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गोविंदा का रोड शो अधूरा, सीने में दर्द के चलते मुंबई लौटे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गोविंदा ने महायुति के लिए प्रचार करते हुए पचोरा में भव्य स्वागत प्राप्त किया, लेकिन रोड शो के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें वापस मुंबई जाना पड़ा।
08:32 PM Nov 16, 2024 IST | Girijansh Gopalan
GOVINDA

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ चंद दिन ही बचे हैं। इस बीच नेताओं की तरफ से चुनाव प्रचार भी हो रहा है। इसी क्रम में अभिनेता गोविंदा आज यानी शनिवार को जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव के लिए महायुति के लिए प्रचार करने आये थे। इस दौरान पचोरा में उनका भव्य स्वागत किया गया था। इसके बाद जब रोड शो चल रहा था, तो कुछ ही देर बाद गोविंदा की तबीयत खराब होने लगी थी। इस दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा और गोविंदा के पैर में भी दर्द होने लगा था। इसके बाद उन्होंने अपना रोड शोड बीच में ही छोड़ दिया और मुंबई के लिए रवाना हो गये थे।

गोविंदा का चुनाव प्रचार

बता दें कि पूर्व सांसद रह चुके गोविंदा ने कुछ दिन पहले एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना में शामिल हुए थे। इसके बाद महाराष्ट्र चुनाव में वह शिवसेना के उम्मीदवारों के समर्थन में सभा कर रहे हैं। वहीं इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए और महायुति उम्मीदवार किशोर पाटिल को भारी मतों से जिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं किशोर पाटिल को शुभकामनाएं देता हूं।

महायुति के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं गोविंदा

गोविंदा ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि किशोर पाटिल के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं। वे देश की प्रगति के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करेंगे कि किशोर पाटिल जीतें। मैं यहां से जा रहा हूं, क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं यहां के लोगों से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मुझे सीने में भी दर्द हो रहा है। चूंकि मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, इसलिए मैं अब यह दौरा बीच में ही छोड़कर वापस मुंबई जा रहा हूं।

गोविंदा ने कहा चुनाव में जीतेगी महायुति

गोविंदा ने कहा कि किशोर पाटिल के जीतने के बाद मैं इस स्थान पर वापस आऊंगा, निश्चित रूप से महायुति जीतेगी. महाराष्ट्र के सभी सितारे देश को आगे बढ़ाने के लिए आगे आये हैं। मुझे महाराष्ट्र की धरती से आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और एकनाथ शिंदे के कारण पूरी दुनिया महाराष्ट्र की ओर देखने लगी है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राज्य प्रगति कर रहा है। मैंने भी उस शिव सेना को अपनी सेवा दी है, मैं शिव सेना से जुड़ा हूं। अभिनेता गोविंदा ने कहा कि अब मैं एकनाथ शिंदे के साथ काम कर रहा हूं।

चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन बचे

बता दें कि 4 दिनों के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है। हालांकि दो दिन के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा।

Tags :
actor govindaAssembly ElectionatmosphereElectionelection atmosphereElection CommissionGovindamaharashtra assembly electionNarendra Modiअभिनेता गोविंदागोविंदाचुनावचुनाव आयोगचुनावीचुनावी माहौलनरेंद्र मोदीमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावमाहौलविधानसभा चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article