नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सेहत के साथ-साथ स्किन लिए भी बेहद फायदेमंद हैं गोंद कतीरा, इस तरह करें इस्तेमाल

गोंद कतीरा के ठंडक देने वाले फायदों से गर्मी से बचें! चूंकि सूरज और गर्मी आपकी त्वचा पर बुरा असर डालती है,
12:12 PM May 15, 2025 IST | Jyoti Patel
गोंद कतीरा के ठंडक देने वाले फायदों से गर्मी से बचें! चूंकि सूरज और गर्मी आपकी त्वचा पर बुरा असर डालती है,
Gond Katira For Skin

Gond Katira For Skin: गोंद कतीरा के ठंडक देने वाले फायदों से गर्मी से बचें! चूंकि सूरज और गर्मी आपकी त्वचा पर बुरा असर डालती है, इसलिए इसे हाइड्रेटेड रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है। पसीने से आपकी त्वचा रूखी और थकी हुई लग सकती है। यहीं पर गोंद कतीरा काम आता है - इसके ठंडक देने वाले गुण नमी को बरकरार रखते हुए सनबर्न, जलन और लालिमा को शांत करने में मदद कर सकते हैं। तरोताज़ा, स्वस्थ दिखने वाली त्वचा पाने के लिए अपने चेहरे पर गोंद कतीरा लगाएँ और इसे इस्तेमाल करने के तरीके जानें।

गोंद कतीरा में शहद मिलाकर लगाएं

गोंद कतीरा का इस्तेमाल करने से पहले इसे रातभर गुलाब जल या पानी में भिगो दें। जब यह फूल जाए तो इसमें थोड़ा शहद मिला लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। गुलाब जल और गोंद कतीरा एक साथ मिलकर त्वचा की नमी को लॉक कर देंगे। इससे गर्मियों में रूखापन कम होगा और त्वचा को ठंडक मिलेगी।

गोंद कतीरा में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाएं (Gond Katira For Skin)

अगर आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाते हैं तो उसमें गोंद कतीरा मिलाकर इस्तेमाल करें। यह फेस पैक खास तौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए कारगर साबित होता है। इसके लिए 1 चम्मच भीगे हुए गोंद कतीरा को मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं। गुलाब जल का इस्तेमाल करके पेस्ट बनाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा से तेल निकल जाएगा और त्वचा साफ हो जाएगी। गोंद कतीरा त्वचा को नमी देने में मदद करता है।

एलोवेरा में गोंद कतीरा मिलाकर लगाएं

अगर आप गर्मियों में चेहरे पर एलोवेरा लगाते हैं, तो उसमें थोड़ा भीगा हुआ गोंद कतीरा भी मिला लें। इन दोनों चीजों को बराबर मात्रा में लेकर चेहरे पर इस्तेमाल करने से फायदा होगा। 20 मिनट तक हल्की मसाज करें और फिर चेहरे को पानी से धो लें। गोंद कतीरा और एलोवेरा गर्मियों में त्वचा के लिए वरदान की तरह काम करते हैं। दोनों में ही त्वचा को ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं। इससे सनबर्न से भी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

 

Tags :
Beauty tipsdark spotsGond KatiraGond Katira benefitsnatural remedySkin Problemsskincare

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article