नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सिग्नल पर स्कूटी रोकने के लिए लड़की ने किया गजब का जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले- 'ये क्या था भाई!'

सिग्नल पर स्कूटी रोकने के लिए लड़की ने किया ऐसा देसी जुगाड़ कि वीडियो वायरल! छोटी हाइट, बड़ा दिमाग, लेकिन तरीका रिस्की। देखिए क्या है ये अनोखा स्टाइल!
03:47 PM May 04, 2025 IST | Girijansh Gopalan

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जो आपको हंसाए, हैरान करे या फिर सोचने पर मजबूर कर दे। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आप बस आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो दिमाग में घूमते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक लड़की ने स्कूटी रोकने का ऐसा देसी जुगाड़ निकाला कि लोग देखकर हैरान हैं और बोल रहे हैं, 'भाई, ये तो गजब का दिमाग है!'

छोटी हाइट, बड़ा दिमाग

दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की है, जिसकी हाइट थोड़ी कम है। अब सिग्नल पर स्कूटी रोकने की बारी आई तो उसका पैर ज़मीन तक नहीं पहुंच रहा था। लेकिन इस 'पापा की परी' ने हार कहां मानी? उसने ऐसा तरीका निकाला कि बड़े-बड़े राइडर्स भी दांतों तले उंगली दबा लें। वीडियो में दिखता है कि जैसे ही रेड सिग्नल आता है, लड़की स्कूटी को धीमा करती है, फिर मजे से खड़ी हो जाती है। जी हां, खड़ी! स्कूटी पर दोनों पैर नीचे रखकर वो ऐसे रुकती है जैसे कोई स्टंट कर रही हो। और तो और, जैसे ही सिग्नल ग्रीन होता है, वो फटाक से उछलकर स्कूटी पर बैठती है, एक्सीलेटर मारती है और निकल लेती है जैसे कुछ हुआ ही ना हो!

 

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर itx_kkay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को सैकड़ों लोग देख चुके हैं, लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, "पापा की परी ने तो कमाल कर दिया, ये तरीका तो सॉलिड है!" किसी और ने चटकारे लेते हुए कहा, "भाई, कुछ भी कहो, स्कूटी रोकने का ये स्टाइल जबरदस्त है।" लेकिन कुछ लोग चिंता में भी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "ये तरीका तो ठीक है, लेकिन खतरनाक भी है। अगर बैलेंस बिगड़ा तो हालत खराब हो सकती है।" दूसरे ने लिखा, "अगर एक बार गिर गई ना, तो बस फिर देखो!"

जुगाड़ या जोखिम?

इस लड़की का ये अनोखा अंदाज देखकर एक बात तो साफ है कि हिंदुस्तानी जुगाड़ के मामले में सबसे आगे हैं। लेकिन साथ में ये भी सच है कि सिग्नल पर स्कूटी रोकने का ये तरीका जितना मज़ेदार है, उतना ही रिस्की भी। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि ये जुगाड़ कितना कामयाब होता है, लेकिन फिलहाल तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

ये भी पढ़ें:16 साल का लड़का बना करोड़पति, मां से छुपाई सच्चाई, अब डर रहा है!

Tags :
creative scooter solutionfunny scooter stuntgirl stops scooter at signalIndian jugadu girlInstagram viral videorisky scooter stuntscooter riding tricksignal scooter stopsocial media viral videoviral scooter videoइंस्टाग्राम वायरल वीडियोक्रिएटिव स्कूटर समाधानजोखिम भरा स्कूटर स्टंटभारतीय जुगाड़ू लड़कीमजेदार स्कूटर स्टंटलड़की ने सिग्नल पर स्कूटर रोकावायरल स्कूटर वीडियोसिग्नल स्कूटर स्टॉपसोशल मीडिया वायरल वीडियोस्कूटर चलाने की ट्रिक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article