• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल का भारत दौरा, बोले-दोनों देशों के बीच सहयोग की अपार संभावनाएं

Johann Wadephul: पीएम मोदी जापान और चीन यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी के चीन दौरे से अमेरिका की चिंता काफी बढ़ गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत को निशाने पर ले रहे हैं।...
featured-img

Johann Wadephul: पीएम मोदी जापान और चीन यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी के चीन दौरे से अमेरिका की चिंता काफी बढ़ गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत को निशाने पर ले रहे हैं। टैरिफ को लेकर भी अमेरिका फिलहाल कोई राहत देता नज़र नहीं आ रहा हैं। लेकिन दूसरी तरफ दुनिया के बाकी शक्तिशाली देश भारत से रिश्ते मजबूत करने में लगे हैं। रूस, चीन और जापान के बाद अब जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान डेविड वेडफुल दिल्ली पहुंचे हैं।

दोनों देशों के बीच सहयोग की अपार संभावनाएं: डेविड वेडफुल

भारत दौरे पर पहुंचे जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान डेविड वेडफुल ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से मुलाकात की। दोनों देशों के विदेश मंत्री के बीच हुई बैठक बाद डेविड वेडफुल ने कहा कि ''हमारे देशों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। जर्मनी मुक्त व्यापार समझौते पर जल्द से जल्द बातचीत करने के पूरे समर्थन में है। हम एक मुक्त व्यापार राष्ट्र हैं। यूरोपीय संघ भारत के साथ समझौते पर काम कर रहा है, यह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इसमें सफल होंगे।’

अमेरिका की चिंता बढ़ी

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर दबाव की रणनीति बनाई थी। लेकिन अमेरिका का ये दांव अब पूरी तरह उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा हैं। जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल का यह भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है। ट्रंप ने यूरोपीय देशों से भी भारत पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है, उस समय न सिर्फ जर्मनी के विदेश मंत्री भारत आए हैं।

वेडफुल ने पीयूष गोयल से की मुलाकात

जर्मनी के विदेश मंत्री वेडफुल ने डॉ. जयशंकर से मुलाकात के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मीटिंग की। इस बैठक में व्यापार, निवेश, तकनीक और स्किल डेवेलपमेंट जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वेडफुल ने कहा कि ‘भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक प्रमुख साझेदार है। हमारे राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से घनिष्ठ संबंध हैं।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज