Thursday, May 29, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान को सता रहा डर, जनरल आसिफ मुनीर की उड़ी नींद

पहलगाम। आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान में खौफ है। जनरल आसिफ मुनीर भी मुल्क में दिख नहीं रहे। लोगों की सफाई में पाक पीएम को सफाई देनी पड़ी।
featured-img

पहलगाम। आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान में खौफ है। क्योंकि इस हमले के बाद मंगलवार को भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों के साथ हुई बैठक में पीएम मोदी कह चुके हैं कि आतंकियों के खिलाफ सेना को खुली छूट है। टार्गेट और जगह भारतीय सेना खुद डिसाइड करेगी। पीएम के इस बयान के बाद पाकिस्तान को डर सता रहा है कि क्या भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक वाला जो एक्शन लिया था, अब उसका पार्ट-तीन देखने को मिलेगा? पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया कि हिन्दुस्तान अगले 24 से 36 घंटे में सैन्य कार्रवाई कर सकता है।

पाकिस्तान को लग रहा डर

हालांकि, भारतीय कार्रवाई के डर के बीच पाकिस्तान गीदड़ भभकी से भी बाज नहीं आ रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज भारत को परमाणु हथियारों का डर दिखा रही हैं। साथ ही अटकलें हैं कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर भारत के एक्शन के खौफ में खुद सिर छुपाते फिर रहे हैं। खबर है कि रातों रात जनरल मुनीर ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को ब्रिटेन और अमेरिका के शहरों में भेज दिया। रिपोर्ट्स ये भी कह रही हैं कि आसिम मुनीर ने भी देश छोड़ दिया या फिर वो रावलपिंडी के किसी बंकर में जाकर छुप गए हैं। यह तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं कि पाकिस्तानी आर्मी के कई बड़े अधिकारी भी अपने परिवारों को विदेश भेज चुके हैं।

आसिम मुनीर के इस्तीफे की मांग

वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी फौज के प्रमुख असीम मुनीर से इस्तीफा मांगा जा रहा है। हालांकि, जैसे ही जनरल आसिम मुनीर के देश छोड़ने या अंडरग्राउंड होने की खबर आई तो पाकिस्तान सरकार को एक फोटो शेयर कर सफाई देनी पड़ी। एबटाबाद के एक ग्रुप फोटो में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और जनरल मुनीर आगे की लाइन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पाक पीएमओ के मुताबिक तस्वीर 26 अप्रैल, 2025 की है। मुनीर छिपे हैं या बाहर हैं, बात जो भी हो, इतना साफ है कि पाकिस्तान इन दिनों खौफ में है। आपको बता दें कि आतंकवादियों ने पहलगाम में धर्म पूछ-पूछकर फायरिंग कर दी थी। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है।

यह भी पढ़ें:

सीमा हैदर की वतन वापसी की मियाद खत्म… फिर भी पाकिस्तान क्यों नहीं लौटी? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

कश्मीर में 17 साल से छुपा बैठा था पाकिस्तान का 'ओसामा'! आधार से लेकर वोटर ID तक सब बना डाला… अब हुआ बड़ा खुलासा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज