Saturday, July 5, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अदाणी मामले पर राहुल गांधी पर BJP का पलटवार, कहा-'पहले आरोप लगाते हैं फिर माफी मांगते हैं'

बीजेपी ने राहुल गांधी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिका में दर्ज आरोप पत्र के अनुसार, अदाणी समूह द्वारा सोलर पावर डील के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने वाले राज्य विपक्ष के शासन में थे।
featured-img

बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से उद्योगपति गौतम अदाणी (gautam adani) को लेकर किए हमले पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि अमेरिका में दर्ज आरोप पत्र के अनुसार, अदाणी समूह (adani group) द्वारा सोलर पावर डील के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने वाले राज्य विपक्ष के शासन में थे। गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी (rahul gandhi) पर प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया।

'आरोपों में जिन राज्यों का जिक्र उसमें BJP का कोई CM नहीं'

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, " अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिका में लगाए गए आरोपों में जिन चार राज्यों का जिक्र किया गया है, उनमें से किसी में भी बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं था। छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में कांग्रेस और उसके सहयोगी सत्ता में थे।"

sambit patra on rahul gandhi

बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष के नेता का यह सामान्य तरीका है कि वे भारत और देश की रक्षा करने वाले संस्थानों पर हमला करते हैं। पुरी के सांसद संबित पात्रा ने कहा, "राहुल गांधी ने 2019 में राफेल मुद्दे को भी इसी तरह उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि एक बड़ा खुलासा होगा। कोविड महामारी के दौरान भी उन्होंने वैक्सीन को लेकर इसी तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। हालांकि, बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सामने माफी मांगनी पड़ी।"

राहुल गांधी के इस दावे पर कि कांग्रेस "न्यायपालिका का काम" कर रही है, पात्रा ने जोर देते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस सांसद और सोनिया गांधी जमानत पर बाहर हैं।

पात्रा ने आगे कहा, "राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका का काम भी कर रही है। मां-बेटे की जोड़ी जमानत पर बाहर है और वे न्यायपालिका का काम कर रहे हैं! आधे लोग जमानत पर हैं और न्यायपालिका का काम कर रहे हैं!"

अदाणी पर क्या है आरोप

अमेरिकी अभियोजकों के अनुसार, अदाणी समूह (adani group) ने 2021-2023 के बीच राज्य बिजली वितरण कंपनियों के साथ अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को $265 मिलियन की रिश्वत दी। हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

अमेरिकी आरोप पत्र में जिन राज्यों का नाम लिया गया है, वे हैं ओडिशा (तत्कालीन बीजद शासन के तहत नवीन पटनायक), तमिलनाडु (डीएमके शासन), छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शासन), और जम्मू-कश्मीर (केंद्रीय शासन)। आंध्र प्रदेश तब जगन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस के अधीन था।

ये भी पढ़ेंः

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज