साउथ अफ्रीका रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, G-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन का पहली बार अफ्रीका की धरती पर आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर अफ्रीका ने पूरी तैयारी कर ली है। पीएम मोदी सहित दुनियाभर के तमाम बड़े नेता इस G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए। बता दें दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा होगी।
साउथ अफ्रीका रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहले G-20 समिट में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुए, जहां वह भारत और ग्लोबल साउथ से जुड़े खास मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह समिट ग्लोबल साउथ द्वारा होस्ट की गई लगातार चौथी G20 मीटिंग है, इससे पहले इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील ने प्रेसीडेंसी की थी। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में जी20 एजेंडा पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे।
पीएम मोदी का चौथा साउथ अफ्रीका का दौरा
पीएम मोदी का साउथ अफ्रीका का चौथा दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 2016 में बाइलेटरल दौरा और 2018 और 2023 में BRICS समिट में भाग लेने अफ्रीका पहुंचे थे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, G20 एक ज़रूरी फोरम है, जिसमें पिछले सेशन में हुए अनगिनत एग्रीमेंट, आम सहमति की घोषणा, पायलट प्रोजेक्ट और ग्लोबल साउथ पर असर डालने वाले कई थीम पर नई पहल शामिल हैं।
द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं पीएम मोदी
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी-20 लीडर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां मौजूद कुछ नेताओं के साथ में द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं। मोदी ने यात्रा के लिए रवाना होने से पहले एक बयान में कहा, 'मैं शिखर सम्मेलन में भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करूंगा, जो हमारे ‘वसुधैव कुटुम्बकम' और 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के आदर्शों के अनुरूप है।'
ये भी पढ़ें:
द्रास है दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा शहर! जानें क्यों है यह कश्मीर का छिपा हुआ हीरा
Azam Khan News: 23 महीने बाद आजम खान जेल से रिहा, समर्थकों की भीड़ उमड़ी