• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बलूचिस्तान में रहने वाली हिंदू बेटी पहली बार बनी सहायक आयुक्त; पढ़ें पूरी खबर

अंतर्राष्ट्रीय। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 25 वर्षीय कशिश चौधरी अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की पहली महिला सहायक आयुक्त के रूप में चुनी गईं।
featured-img

अंतर्राष्ट्रीय। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 25 वर्षीय कशिश चौधरी ने इतिहास रच दिया है। वह अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की पहली महिला बन गई हैं, जिन्हें इस अशांत प्रांत में सहायक आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। बलूचिस्तान के चागाई जिले के नोशकी शहर की रहने वाली कशिश ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की। सोमवार को कशिश ने अपने पिता गिरधारी लाल के साथ क्वेटा में प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण और प्रांत के समग्र विकास के लिए काम करेंगी।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

कारोबारी गिरधारी लाल ने मीडिया से कहा, ''यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरी बेटी ने अपनी मेहनत और समर्पण से सहायक आयुक्त का पद प्राप्त किया है। बेटी हमेशा से पढ़ाई करने और महिलाओं के लिए कुछ करने का सपना देखती रही।'' जबकि मुख्यमंत्री बुगती ने कहा कि जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी मेहनत और प्रयास से महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचते हैं तो यह देश के लिए गर्व की बात होती है। कशिश देश और बलूचिस्तान के लिए गर्व का प्रतीक हैं।

क्या बदलेंगे हालात?

उल्लेखनीय है कि अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ¨हदू समुदाय की आबादी करीब 75 लाख है। इस समुदाय की बड़ी आबादी सिंध प्रांत में रहती है। हालांकि उन्हें तमाम उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। यही नहीं हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म बदलवा कर मुस्लिमों से निकाह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।

यह भी पढ़ें:

जमीन में गड़ा खजाना निकाला तो सामने आया जहरीला सांप, वायरल वीडियो देख लोग हैरान

11 सैनिक सुपुर्द-ए-खाक, 78 गहरे घाव और करोड़ों का नुकसान….पाकिस्तान लगाने लगा भारत से भिड़ने का हिसाब!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज