नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत की कार्रवाई के खौफ से पाकिस्तान ने कराची और लाहौर के हवाई क्षेत्र को अस्थाई रूप से किया बंद

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मई महीने के दौरान कराची और लाहौर के कुछ हिस्सों के हवाई क्षेत्र को हर दिन सीमित समय के लि बंद करने की घोषणा की है।
07:56 PM May 01, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मई महीने के दौरान कराची और लाहौर के कुछ हिस्सों के हवाई क्षेत्र को हर दिन सीमित समय के लि बंद करने की घोषणा की है। यह निर्णय पाकिस्तान और इस्लामाबाद के बीच बढ़ते तनाव के बीच लिया गया है। विमानन अधिकारियों की ओर से ये घोषणा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और इस्लामाबाद के बीच बढ़े तनाव एवं नई दिल्ली द्वारा जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच की गई है।

पाकिस्तान में खौफ बना हुआ है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि मई 1 से लेकर मई 31 तक कराची और लाहौर के फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन के कुछ हिस्से स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक बंद रहेंगे।

पहलगाम हमले के बाद तनाव, जवाबी कार्रवाई की आशंका

यह फैसला उस वक्त आया है जब पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दहशतगर्द (आतंकी) हमले के बाद इस्लामाबाद को नई दिल्ली की ओर से किसी संभावित जवाबी कार्रवाई का अंदेशा है। इस पृष्ठभूमि में पाकिस्तान की ओर से सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। CAA का कहना है कि इस अस्थायी प्रतिबंध से वाणिज्यिक उड़ानों पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। तमाम एयरलाइंस को पहले से सूचित कर दिया गया है और उन्हें अन्य वैकल्पिक हवाई मार्गों से उड़ान भरने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Amit Shah: एक- एक आतंकी चुन-चुनकर मारेंगे...पाकिस्तान को अमित शाह की क्या चेतावनी?

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'PM मोदी फाइटर, कश्मीर में जल्द...' पहलगाम पर क्या बोले रजनीकांत ?

Tags :
Civil Aviation Authority PakistanFear of India action Pakistan temporarily closes Karachi and Lahore airspaceflight diversion Pakistanflight route change PakistanindiaIndia retaliation fearsIndia-Pakistan tensionIslamabad tensionKarachi airspace shutKarachi Lahore NOTAMLahore FIR restrictionMay flight restrictionsPahalgam terror responsePakistan air route updatePakistan airspace closurePakistan aviation noticePakistan daily airspace closurePakistan NOTAM May 2025restricted airspace PakistanSecurity Alert PakistanSouth Asia air alertनई दिल्ली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article