पिता-बेटी की जोड़ी ने दिखाई गजब की हिम्मत, बाइक के टायर में फंसे विशालकाय सांप को खींचा!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची और उसके पापा मिलकर बाइक के टायर में फंसे एक विशालकाय सांप को निकालने की जुगत में लगे हैं। इस पिता-बेटी की हिम्मत देख लोग दंग हैं और वीडियो को देख-देखकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं। लल्लनटॉप स्टाइल में जानिए क्या है पूरा माजरा।
बाइक में फंसा था गजब का अजगर
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई अजब-गजब वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन ये वाला वीडियो तो कमाल का है। इसमें एक मोटा-तगड़ा अजगर बाइक के पिछले टायर और मडगार्ड में इस कदर फंसा है कि निकलने का नाम ही नहीं ले रहा। सांप की लंबाई और मोटाई देखकर तो किसी का भी दिल दहल जाए, लेकिन एक शख्स और उसकी नन्ही बच्ची ने बिना डरे इस चुनौती को लिया। दोनों मिलकर सांप को खींचने में जुट गए, और ये नजारा देख वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन में वीडियो बना लिया। बस, फिर क्या? वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
पिता-बेटी की हिम्मत ने जीता दिल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांप बाइक के टायर में बुरी तरह उलझा हुआ है। पिता सावधानी से सांप को बाहर खींचने की कोशिश कर रहा है, और उसकी छोटी सी बेटी भी अपने नन्हे हाथों से पापा की मदद कर रही है। सांप बार-बार अपना फन फैलाता है और दोनों पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन ये जोड़ी डरने की बजाय बड़े आराम से काम में लगी रहती है। वीडियो में ये नहीं दिखाया गया कि सांप आखिरकार निकला या नहीं, लेकिन इन दोनों की हिम्मत ने सबका दिल जीत लिया।
लोग बोले- ये तो सुपरहीरो हैं!
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'jeejaji' नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में लोग हैरानी जताते हुए लिख रहे हैं, “ये कैसे कर लिया?” कुछ ने पिता-बेटी की तारीफ में कसीदे पढ़े, तो कुछ ने इसे खतरनाक बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी। कई यूजर्स का कहना है कि वीडियो में दिख रहा सांप शायद अजगर है, जो आमतौर पर जहरीला नहीं होता। कुछ लोगों ने इसे बिहार का मामला बताया, लेकिन वीडियो कहां और कब का है, इसकी पक्की जानकारी नहीं है।
देखें वायरल वीडियो
View this post on Instagram
डिस्क्लेमर: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। हम किसी भी दावे की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते।
ये भी पढ़ें:100 साल के बॉडीबिल्डर दादाजी, जिम में बहाते हैं पसीना, WWII भी लड़ा!
.