सीकर: स्लीपर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत, 28 घायल
Fatehpur Road Accident: राजस्थान में लगातार सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं। अब राजस्थान के सीकर में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मंगलवार देर रात एक स्लीपर बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हुई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब 28 यात्री घायल हो गए। इसमें 7 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही हैं। बताया जा रहा हैं कि ये बस में सवार सभी लोग गुजरात से वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे।
बस में करीब 50 लोग सवार थे
राजस्थान में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया। सीकर के फतेहपुर में एक स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। इस बस में करीब 50 लोग सवार थे, इसमें सवार सभी यात्री वलसाड (गुजरात) के रहने वाले हैं। ये सभी वैष्णो देवी के दर्शन करके खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
कई यात्री सीटों में ही फंस गए
बता दें हादसे के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। बस और ट्रक की टक्कर के कई यात्री बस में फंसे थे, जिनको निकालने के काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस बीकानेर की ओर से जयपुर जा रही थी। ट्रक झुंझुनू से बीकानेर की ओर जा रहा था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
ग्वालियर में रफ़्तार का कहर, ट्रैक्टर से टकराई फॉर्च्यूनर कार, 5 की मौत
बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा,ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत
.
