‘किस किस को प्यार करूं 2’ के सेट से सामने आया कपिल शर्मा का नया लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख टेंशन में आए फैंस
कपिल शर्मा एक बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक्टर भी कमाल के हैं। उनकी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' सफल साबित हुई थी। अब वह अपनी इस फिल्म के सीक्वल में बिजी हैं। हालांकि, फिल्म के सेट से आई कपिल की एक झलक ने फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि वह काफी पतले लग रहे हैं।
कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए फैंस
कपिल की अपकमिंग फिल्म के सेट से आए वीडियो में कपिल व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम और रेड चेकर्ड शर्ट पहने हुए नजर आए। वीडियो में वह पहले से काफी पतले लग रहे थे। हालांकि, इससे उनके फैंस शॉक्ड हो गए, जो उनकी हेल्थ को लेकर टेंशन में आ गए। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी फिटनेस की तारीफ भी की।
कपिल शर्मा ने अपने जॉगिंग की वीडियो की थी शेयर
इससे पहले, कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पहाड़ियों में जॉगिंग करते हुए नजर आ रहे थे। ऑरेंज लॉअर के साथ ब्लैक जैकेट और कैप में कपिल काफी कूल लग रहे थे। वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा था, ''कोशिश करें, प्रकृति आपके साथ है।'' वीडियो सामने आते ही नेटिजंस ने उनके वेट लॉस को नोटिस किया और कमेंट करने शुरू कर दिए। एक फैन ने लिखा, "अच्छा सर, बहुत फिट हो गए हो आप।" वहीं, एक अन्य ने लिखा, "भाई जी गुड मॉर्निंग बहुत पतले हो गए हो।"
‘किस किसको प्यार करूं 2’ के बारे में
कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की बात करें, इसे अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे हैं, जो रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में कपिल लीड रोल में हैं और उनके साथ मनजोत सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: