• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

करण जौहर के शो में दिखेंगे एक्स-कपल जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर, होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर करण सिंह ग्रोवर और उनकी एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट फिल्ममेकर करण जौहर के शो में नजर आएंगे।
featured-img

एक्टर करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट किसी जमाने में टीवी की सुपरहिट जोड़ी हुआ करते थे। दोनों ने कुछ समय तक डेट करने के बाद शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी शादी सही नहीं चली और दो साल बाद ही वे अलग हो गए थे। अब, खबरों की मानें तो तलाक के 11 साल बाद दोनों पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं।

करण जौहर के शो में दिखेगी एक्स जोड़ी करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर

'टाइम्स नाऊ' की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर करण जौहर एक शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'द ट्रेटर्स' बताया जा रहा है। इस शो में दर्शकों को एक्स कपल जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर देखने को मिल सकते हैं। खबरों को मुताबिक, दोनों ने शो के लिए हामी भर दी है। ऐसे में अगर दोनों साथ में नजर आते हैं, तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर को इस शो में हुआ था प्यार

बता दें कि जेनिफर और करण टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल थे, जिन्होंने शो 'दिल मिल गए' में साथ काम किया था। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया था। उनके शो की यादें फैंस के जेहन में आज भी ताजा हैं। शो के दौरान ही उन्हें एक-दूसरे से प्यार हुआ था, जिसके बाद साल 2012 में उन्होंने शादी कर ली थी। हालांकि, उनके बीच सब ठीक नहीं रहा और उन्होंने 2014 में तलाक ले लिया था। जेनिफर से अलग होने के बाद करण ने बिपाशा बसु से शादी कर ली थी। जबकि जेनिफर अब भी सिंगल हैं।

'द ट्रेटर्स' के बारे में

करण जौहर के शो द ट्रेटर्स की बात करें, तो यह इंटरनेशनल शो का इंडियन वर्जन होगा, जिसमें सस्पेंस और हाई वोल्टेज ड्रामा होगा। ग्लोबली 'द ट्रेटर्स' को मोस्ट ड्रामैटिक शो माना जाता है। खबरों की मानें, तो करण के शो में राज कुंद्रा, रैपर रफ्तार, अपूर्वा मखीजा, मुनव्वर फारूकी, उर्फी जावेद, करण कुंद्रा, जैस्मिन भसीन जैसे स्टार्स शामिल होंगे। अगर ऐसा होता है तो यह शो वाकई देखने लायक होगा।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज