• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इथियोपिया में फटा भयंकर ज्वालामुखी, दिल्ली तक पहुंची राख, कई उड़ानें रद्द

Ethiopia Volcano News: इथियोपिया में कई हज़ार साल बाद ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। इसका असर भारत सहित कई देशों में देखने को मिला है। इथियोपिया में फ़टे इस ज्वालामुखी की राख दिल्ली, राजस्थान तक पहुंची। इसको देखते हुए एहतियातन तौर...
featured-img

Ethiopia Volcano News: इथियोपिया में कई हज़ार साल बाद ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। इसका असर भारत सहित कई देशों में देखने को मिला है। इथियोपिया में फ़टे इस ज्वालामुखी की राख दिल्ली, राजस्थान तक पहुंची। इसको देखते हुए एहतियातन तौर पर डीजीसीए ने एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी की है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। इसके साथ ही कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं।

राख का विशाल गुबार दे रहा है दिखाई

इथियोपिया का हायली गुब्बी ज्वालामुखी लगभग 10,000 साल बाद फट गया है। इस विस्फोट के दौरान राख का विशाल गुबार 10 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक आकाश में उठ गया। वैज्ञानिकों के अनुसार यह दुर्लभ प्राकृतिक घटना है और इसका असर आसपास के क्षेत्रों के मौसम और वायु गुणवत्ताओं पर पड़ सकता है। पूर्वानुमान मॉडलों में मंगलवार को गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा पर इसका असर दिखा।

काफी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई

पूर्वोत्तर इथियोपिया में यह ज्वालामुखी लगभग बारह हज़ार वर्षों में पहली बार फटा है। इससे घना धुआँ चौदह किलोमीटर ऊँचाई तक आकाश में उठता दिखाई दिया। इथियोपिया के हली गुब्बी ज्वालामुखी के विस्फोट से निकली राख ने 4000 किमी दूर भारत तक 24 घंटे में यात्रा की। अरब क्षेत्र में इस घटना की वजह से काफी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। भारत में भी मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।

भारत में भी दिखा इसका असर!

दिल्ली के अलावा गुजरात, राजस्थान, पंजाब में भी इसका असर नजर आ सकता है। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद फैल रही राख ने हवाई यातायात में हड़कंप मचा दिया है। भारत में भी धुएं की गुबार की वजह से कुछ फ्लाइट्स कैंसिल की गई तो कुछ को डाइवर्ट किया गया है। भारत के नागरिक उड्डयन नियामक, डीजीसीए ने भी अहम निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के पेशावर में दो बड़े ब्लास्ट, 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज