नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एलन मस्क की बेटी का ट्रंप की जीत पर विरोध, अमेरिका छोड़ने का इरादा

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की बेटी विवियन जेना ने कहा है उन्हें अमेरिका में भविष्य नहीं दिख रहा है।
09:30 PM Nov 09, 2024 IST | Girijansh Gopalan
musk

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की बेटी ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कहा है कि अमेरिका में उन्हें अपना कोई भविष्य नहीं दिख रहा है। बता दें कि अमेरिका में जहां एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद पूरी दुनिया से उनके पास बधाई संदेश पहुंच रहे हैं। वहीं ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच में अपना विजयी भाषण में एलन मस्क का कई बार जिक्र किया था।

एलन मस्क की बेटी को अमेरिका में नहीं दिख रहा भविष्य

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने सार्वजनिक तौर पर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है। ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क ने जीत का जश्न भी मनाया है। लेकिन उनकी तीसरी बेटी को इस जीत में कोई दिलचस्पी नहीं है। क्योंकि उनकी 20 वर्षीय बेटी विवियन जेना विल्सन ने कहा है कि ट्रंप की जीत के कारण मुझे अमेरिका में अपना भविष्य नहीं दिख रहा, मस्क की तीसरी बेटी ने अफसोस जताया है। गौरतलब है कि 20 वर्षीय विवियन जेना विल्सन ने 2022 में अपने पिता मस्क से सभी रिश्ते तोड़ लिए थे। जानकारी के मुताबिक नाम और लिंग बदलने की याचिका दायर करने के बाद उनके और मस्क के रिश्ते में तनाव आ गया था।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

विवियन जेना विल्सन ने सोशल मीडिया साइट थ्रेड्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में बहुत सोचा है। लेकिन कल मैं एक निर्णय पर पहुंचा था। मैं अब अमेरिका में अपना भविष्य नहीं देखता हूं। विवियन ने ये पोस्ट अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद किया है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ”उनका (ट्रंप का) कार्यकाल चार साल का है। इस दौरान ट्रांस विरोधी नियम लागू नहीं होंगे। लेकिन जिन लोगों ने इस कानून के खिलाफ वोट किया, वे नहीं बदलेंगे।”

जानिए कौन हैं विवियन जेना?

बता दें कि एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन के छह बच्चे हैं। उनमें से एक विवियन थी। जब विवियन ने अपने पिता से अलग होने का फैसला किया था, इस दौरान उन्होंने मस्क पर आरोप लगाया था कि उन्हें लड़के का लिंग परिवर्तन कराने का फैसला मंजूर नहीं है।

मस्क ने कहा नव मार्क्सवादी प्रभाव

एलन मस्क ने अपने और बेटी के तनावपूर्ण संबंधों के लिए विशिष्ट विश्वविद्यालयों और स्कूलों में नव-मार्क्सवादियों के प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया है। एक साक्षात्कार में एलन मस्क ने कहा कि विल्सन सांता मोनिका में स्कूल में पढ़ते समय प्रभावित हुए थे। उन्होंने बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मेरे बेटे की हत्या वोक माइंड वायरस के कारण हुई है।

Tags :
AmericaElon Musk's daughterLeaving AmericaMoving from USRelocating abroadVivian Jenna Wilsonअमेरिका चुनावअमेरिका छोड़नाएलन मस्क और बेटी के रिश्तेएलन मस्क की पर्सनल लाइफएलन मस्क की बेटीएलन मस्क की बेटी का इंटरव्यूएलन मस्क की बेटी का कारणएलन मस्क की बेटी का जीवनएलन मस्क की बेटी का बयानएलन मस्क की बेटी का विरोधएलन मस्क की बेटी का विवादएलन मस्क की बेटी का समर्थनएलन मस्क फैमिली न्यूज़चुनावीट्रांसजेंडर बेटीडोनाल्ड ट्रंपविवियन जेनेसिस विल्सनविवियन विल्सन का नया नामविवियन विल्सन न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article