दीदी को सद्बुद्धि दो भगवान! इलेक्ट्रिक कार लेकर पहुंच गई पेट्रोल पंप
अब भाईसाहब, आपको लगेगा कि कोई इलेक्ट्रिक कार लेकर पेट्रोल पंप क्यों जाएगा? लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो देखकर आप भी कहेंगे –
“हे भगवान, दीदी को सद्बुद्धि दो!”
दरअसल, एक लड़की अपनी चमचमाती इलेक्ट्रिक कार लेकर पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर पहुंच गई। फिर क्या… बड़ी मासूमियत से गाड़ी से उतरी, हाथ में पेट्रोल का नोजल उठाया और ढूंढने लगी टैंक। गाड़ी के चारों तरफ घूम-घूमकर पेट्रोल डालने की जगह तलाशती रही। पर जब नहीं मिली, तो उसका चेहरा देखने लायक था – एकदम कन्फ्यूज!
शायद उसे ये नहीं पता था कि इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल से नहीं, बिजली से चलती हैं। अब इसे टेक्नोलॉजी की जानकारी की कमी कहें या ओवरकॉन्फिडेंस – ये फैसला तो आप ही करें।
🤳 वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने लिए मजे:
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। फिर क्या था, वीडियो जमकर वायरल हो गया।
इस वीडियो को X (पहले Twitter) पर @InternetH0F नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे ढाई मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोग इस पर मजेदार कमेंट कर चुके हैं। कोई इसे मासूमियत बता रहा है, तो कोई तंज कस रहा है कि – “इलेक्ट्रिक कार को पेट्रोल पंप पर ले जाना भी एक नया टैलेंट है!”
ये भी पढ़ें:बिल्ली बनी डिजिटल दुकानदार! गर्दन में लटकाया Paytm स्कैनर, लोग बोले – इतना क्यूट पेमेंट कभी नहीं देखा
.