नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा, चुनाव आयोग ने शेड्यूल किया जारी

Vice President Election: हाल ही में उपराष्ट्रपति पद इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ ने सभी को चौंका दिया था। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। लेकिन दूसरी तरफ विपक्ष ने इसको राजनीतिक रंग देते हुए...
08:30 AM Aug 02, 2025 IST | Surya Soni
Vice President Election: हाल ही में उपराष्ट्रपति पद इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ ने सभी को चौंका दिया था। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। लेकिन दूसरी तरफ विपक्ष ने इसको राजनीतिक रंग देते हुए...

Vice President Election: हाल ही में उपराष्ट्रपति पद इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ ने सभी को चौंका दिया था। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। लेकिन दूसरी तरफ विपक्ष ने इसको राजनीतिक रंग देते हुए सरकार पर निशाना साधा। पिछले कई दिनों से उपराष्ट्रपति पद रिक्त होने के चलते अब चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख तय की है। बता दें चुनाव आयोग ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर की तारीख तय की है।

9 सितंबर को होगा मतदान

उपराष्ट्रपति पद को लेकर अब देश में राजनीति सरगर्मियां काफी तेज़ हो चुकी है। हाल ही में विपक्ष ने अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान पर उतारने के एलान के साथ सभी दल सक्रिय नज़र आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोग अधिसूचना 7 अगस्त को जारी करेगा और नामांकन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2025 होगी। नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी। 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

जल्द होंगे उम्मीदवार तय

बता दें जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही विपक्ष अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द ही कर सकता है। जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) इस पद पर किसको अपना उम्मीदवार बनता है ये देखने वाली बात होगी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र शुरू होने के एक दिन बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था।

बता दें इस समय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है। लेकिन अगर विपक्ष अपना उम्मीदवार खड़ा करते हैं तो फिर चुनाव होगा। अगर विपक्ष इस चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगा, तो उपराष्ट्रपति निर्विरोध चुन लिया जाएगा। उपराष्ट्रपति के चुनाव में वोटिंग गुप्त होती है। चुनाव आयोग की तरफ से शेड्यूल जारी होने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Tags :
August 21 Nomination DeadlineElection Commission of IndiaSeptember 9 Voting DayVice President ElectionVice President Election NotificationVice President NominationVice President Voting Date

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article