नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आज हो सकता है देशभर में SIR का एलान, चुनाव आयोग की बैठक आज

SIR announcement EC: देशभर में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने सोमवार को एसआईआर के एलान के लिए बड़ी बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि...
06:33 AM Oct 27, 2025 IST | Surya Soni
SIR announcement EC: देशभर में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने सोमवार को एसआईआर के एलान के लिए बड़ी बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि...

SIR announcement EC: देशभर में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने सोमवार को एसआईआर के एलान के लिए बड़ी बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद चुनाव आयोग पहले चरण के लिए कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा कर सकता है।

चुनाव आयोग की बैठक आज

बिहार में एसआईआर का कार्य पूरा हो चुका है, और अंतिम सूची प्रकाशित हो चुकी है। अब बिहार के बाद एसआईआर के पहले चरण के लिए 10-15 राज्यों में शामिल किया जा सकता है। इसमें भी पहले उन राज्यों के नाम हो सकते हैं जहां अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं। पहले चरण में असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और बंगाल भी शामिल होंगे। आज चुनाव आयोग की बैठक होगी और उसके बाद शाम के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सारी जानकारी साझा की जाएगी।

पहले चरण का कार्य मार्च तक होगा पूरा..?

बता दें चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य पूरा कर लिया। अब उन राज्यों में पहले एसआईआर का कार्य करने का लक्ष्य होगा जहां विधानसभा चुनाव होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मतदाता सूची को दुरुस्त किए जाने का काम आगामी मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। मार्च के बाद अगले चरण के एसआईआर का एलान होगा।

एसआईआर के दौरान घर-घर सर्वेक्षण

बता दें मतदाता सूची को दुरुस्त करने (एसआईआर) के दौरान घर-घर सर्वेक्षण, दावे-आपत्तियां निपटाना और फोटो आईडी कार्ड अपडेट जैसे कार्य किए जाएंगे। पहले चरण के बाद अन्य राज्यों को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा। इसके जरिए नए मतदाताओं का पंजीकरण, मृतकों के नाम हटाना, डुप्लिकेट प्रविष्टियां निकालना और स्थानांतरण जैसे कार्य शामिल होते हैं।

ये भी पढ़ें:

तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मर्यादा समझनी चाहिए

बिहार की सियासत गरमाई, चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर को लेकर दिया बड़ा बयान

Tags :
2026 assembly electionsAssamBLOElection Commissionelectoral reformselectoral rollGyanesh KumarKeralaPress conference)PuducherrySIRSIR announcementspecial intensive revisiontamil naduvoter list publicationvoter list revisionvoter list updatevoter registrationWest Bengal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article