बुजुर्ग की सारंगी ने बिखेरा जादू, ‘ना तुम बेवफा हो’ सुन पब्लिक हुई दीवानी
लता मंगेशकर का गाना ‘ना तुम बेवफा हो’ तो आपने सुना ही होगा। वो दिल को छू लेने वाली धुन, वो भावनाओं का समंदर। फिल्म ‘एक कली मुस्काई’ का ये गाना सालों से म्यूजिक लवर्स का फेवरेट है। लेकिन अब इसे पंजाब के एक बुजुर्ग ने अपनी सारंगी पर ऐसा बजाया कि सोशल मीडिया पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
सादगी में बस्ता है सुरों का जादू
7 मई को पंजाबी साहित्य और सिख इतिहास के जानकार ज्ञानी केवल सिंह निर्दोष ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें न कोई शोर-शराबा, न कोई तड़क-भड़क। बस सादगी भरा माहौल और नीली टी-शर्ट में बैठे ज्ञानी जी, जो अपनी सारंगी पर ‘ना तुम बेवफा हो’ के सुर छेड़ते हैं। जैसे ही धुन शुरू होती है, देखने वाले उसमें डूबते चले जाते हैं।
सोशल मीडिया पर धूम, तारीफों का मेला
ये इंस्टाग्राम रील देखते-देखते वायरल हो गई। चंद दिनों में 17 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। सैकड़ों ने लाइक किया और कमेंट सेक्शन में तो तारीफों की बाढ़ आ गई। कोई दिल वाला इमोजी डाल रहा है, तो कोई लिख रहा है, “दद्दू, आपके हाथों में जादू है।” एक यूजर ने कहा, “सुनकर सुकून मिल गया।” दूसरे ने लिखा, “ये धुन तो दिल में उतर गई।”
‘ना तुम बेवफा हो’ का evergreen जादू
आज के लाउड म्यूजिक और इलेक्ट्रॉनिक बीट्स के दौर में ये गाना अपनी शांति और गहराई से लोगों को पुराने दिनों की याद दिलाता है। लता दीदी की आवाज में बनी इस धुन को ज्ञानी केवल सिंह ने अपनी सारंगी से ऐसा जीवंत किया कि हर कोई वाह-वाह कर उठा।
ये भी पढ़ें:Made in India की ताकत: दुनिया में गूंज रही है भारत के डिफेंस सेक्टर की धमक