नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, जानिए महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन?

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
12:07 PM Nov 26, 2024 IST | Girijansh Gopalan
CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra)में महायुति की प्रचंड जीत के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया और मुख्यमंत्री के चयन की प्रकिया तेज़ हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि अगले मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे ही रहेंगे या फिर देवेंद्र फडणवीस या कोई और नेता प्रदेश की कमान संभालेगा। राजनीतिक एक्सपर्ट के मुताबिक महायुती में बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिलने की वजह से देवेंद्र फडणवीस को सीएम की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।

एकनाथ शिंदे का इस्तीफा

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (eknath shinde) आज यानी मंगलवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफे से पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने समर्थकों से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि उनके मुख्यमंत्री बने रहने के पक्ष में समर्थन जताने के लिए दक्षिण मुंबई स्थित उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ के बाहर एकत्र नहीं हों। वहीं शिंदे ने आगे कह कि महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। हमने एक महागठबंधन के रूप में मिलकर चुनाव लड़ा और हम आज भी साथ हैं।

शिंदे ने प्यार के लिए जताया आभार

सीएम शिंदे ने कहा कि मेरे प्रति प्रेम के कारण कुछ लोगों ने सभी से मुंबई आने और एकत्र होने की अपील की है। मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी मेरे समर्थन में इस तरह से एकत्र नहीं हो।

म्हायुती को 288 में 230 सीटों पर मिली जीत

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर भारी जीत हासिल की है। लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं में अब तक इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। राजनीतिक एक्सपर्ट के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के मुख्यमंत्री बनने की संभावना सबसे अधिक मानी जा रही है। लेकिन अभी तक महायुति गठबंधन की तरफ से किसी का नाम सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक आज शाम तक महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का नाम सामने आ सकता है।

Tags :
Ajit PawarBharatiya Janata Party (BJP)Chief Minister Eknath ShindeDevendra Fadnavisformation of new governmentGovernor CP Radhakrishnanlandslide victory of MahayutiMaharashtra Assembly Electionsprocess of selection of Chief MinisterRaj Bhavanअजित पवारदेवेंद्र फडणवीसनए सरकार का गठनभाजपाभारतीय जनता पार्टीमहायुति की प्रचंड जीतमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेमुख्यमंत्री के चयन की प्रकियाराजभवनराज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article