नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हिमाचल-लद्दाख में भूकंप से कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग!

Earthquake News in Hindi: मंगलवार देर रात कई देशों में भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका कुछ असर भारत के हिमाचल-लद्दाख क्षेत्र में भी देखने को मिला हैं। बताया जा रहा हैं कि मंगलवार देर रात शिमला...
09:23 AM Oct 22, 2025 IST | Surya Soni
Earthquake News in Hindi: मंगलवार देर रात कई देशों में भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका कुछ असर भारत के हिमाचल-लद्दाख क्षेत्र में भी देखने को मिला हैं। बताया जा रहा हैं कि मंगलवार देर रात शिमला...

Earthquake News in Hindi: मंगलवार देर रात कई देशों में भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका कुछ असर भारत के हिमाचल-लद्दाख क्षेत्र में भी देखने को मिला हैं। बताया जा रहा हैं कि मंगलवार देर रात शिमला में 2.8 और लेह में 3.7 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए। इन झटकों को महसूस कर कई लोगों घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इस भूकंप में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिर भी प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान भूकंप का केंद्र

बता दें पाकिस्तान के लोगों में काफी दहशत देखने को मिल रही हैं। क्योंकि वहां पिछले चार दिन से रोजना भूकंप के झटके महूसस किए जा रहे हैं। शनिवार और रविवार को पाकिस्तान के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उसके बाद सोमवार और मंगलवार को भी वहीं स्थिति एक बार फिर बनी। मंगलवार देर रात फिर भूकंप की वजह से धरती कांपी है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है।

लोगों में दहशत का माहौल

भारत के हिमाचल-लद्दाख और कश्मीर में भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं। हालांकि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.0 से कम रही। लेकिन इसके बावजूद लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। झटके लगते ही कई इलाकों में अफरातफरी मच गई और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। बता दें अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत का क्षेत्र दुनिया के सबसे अधिक भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्रों में से एक है।

क्यों आते हैं भूकंप..?

भूकंप आने से कई बार बड़ी जनहानि की खबर सुनने को भी मिलती हैं। भारत सहित कई देशों में बीते सालों में कई बार भयानक भूकंप की त्रासदी देखने को मिली हैं। बता दें टेक्टोनिक प्लेटों की गति की वजह से भूकंप आते हैं। यानी प्लेटों के किनारे (फॉल्ट लाइन्स) पर तनाव जमा होने से भूकंप महसूस होता है। इसके अलावा ज्वालामुखी गतिविधि भी इसके लिए जिम्मेदार है। ज्वालामुखी विस्फोट या मैग्मा की हलचल भी भूकंप का कारण बन सकती है।

ये भी पढ़ें:

जैसलमेर बस अग्निकांड में 20 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

राजस्थान: जैसलमेर में बड़ा हादसा! धूं-धूं कर जल उठी बस, कई यात्री झुलसे

Tags :
Afghanistanafghanistan earthquakeAfghanistan earthquake newsAfghanistan earthquake news in HindiearthquakeEarthquake in PakistanEarthquake News in HindiPakistanPakistan Earthquakeपाकिस्तानपाकिस्तान में भूकंप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article