नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

धरती कांपी, दिल दहले! अरुणाचल में भूकंप के झटकों से मचा हड़कंप, जानिए पूरी अपडेट

सुबह-सुबह अरुणाचल में हिला जमीन का सीना, भूकंप से सहमे लोग, प्रशासन ने कहा...कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ अब तक
07:12 AM May 18, 2025 IST | Rajesh Singhal
सुबह-सुबह अरुणाचल में हिला जमीन का सीना, भूकंप से सहमे लोग, प्रशासन ने कहा...कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ अब तक

Earthquake News: अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं भूकंप की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने रविवार सुबह दी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप करीब पांच बजकर छह मिनट पर आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई है। ( Earthquake News ) वहीं अरुणाचल प्रदेश में आए इस भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता मध्यम होने की वजह से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान या बड़े पैमाने पर क्षति की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद स्थानीय निवासियों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल रहा। 3.8 की तीव्रता का भूकंप आमतौर पर इमारतों को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन इसे महसूस किया जा सकता है।

इंडोनेशिया में 4.6 तीव्रता का भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार संडे यानी 18 मई की सुबह करीब 2 बजकर 50 मिनट पर इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में भकंप के झटके लगे हैं, भूकंप का केंद्र 58 किलोमीटर की गहराई में मिला जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। सुमात्रा में भूकंप से अभी तक किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है पर प्रशासन हालातों पर निगाह बनाए हुए है।

जानिए क्यों आते हैं भूकंप?

भूकंप (Earthquake) धरती की सतह पर अचानक होने वाला एक कंपन है, जो धरती के अंदर स्थित टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण से होता है। पृथ्वी की ऊपरी परत क्रस्ट कई बड़े-बड़े टुकड़ों में बंटी हुई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये प्लेट्स लगातार धीरे-धीरे हिलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, फिसलती हैं या एक-दूसरे के नीचे-ऊपर जाती हैं, तो इनके किनारों पर बहुत ज्यादा तनाव जमा हो जाता है। एक वक्त ऐसा आता है जब यह तनाव सहन नहीं हो पाता और वह अचानक एक झटके के रूप में बाहर निकलता है। इसी झटके से धरती हिलती है और भूकंप महसूस किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत की स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों को मुआवजा ? शहबाज शरीफ का ऐलान, पाकिस्तान फिर बेनकाब !

यह भी पढ़ें: भारत में पाकिस्तान के कितने जासूस? पंजाब-हरियाणा से अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

 

 

Tags :
Arunachal Earthquakearunachal pradeshDisaster NewsearthquakeEarthquake Intensityearthquake liveearthquake newsEarthquake Todayearthquake updatesNatural DisasterRichter scaleTremors in Arunachalअरुणाचल न्यूजअरुणाचल प्रदेशज़मीन कांपीभूकंपभूकंप अलर्टभूकंप की खबरभूकंप की तीव्रता

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article