दोहरी दहशत! एक रात में दो बार हिली धरती, भूकंप से कांपा पूरा इलाका, लोग घर छोड़ भागे
Earthquake News: मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में बुधवार तड़के लोगों ने भूकंप के तेज झटके महशुस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। मणिपुर में आए इस भूकंप की जानकरी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि, भारतीय समयानुसार, मणिपुर में रात 1:54 बजे भूकंप आया। जब भूकंप आया तब अधिकतर लोग अपने घरों में सो रहे थे।
वहीं अचानक भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दर गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। NCS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 24.46° उत्तरी अक्षांश और 93.70° पूर्वी देशांतर पर था, ( Earthquake News)और इसकी गहराई 40 किलोमीटर रिकॉर्ड की गई है।
जानकारी के अनुसार, मणिपुर में आए इस भूकंप के झटके मेघालय सहित पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके खासकर शिलांग और उसके आस-पास के क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं। झटकों के कारण कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि फिलहाल किसी भी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।
गुजरात के कच्छ में 3.4 तीव्रता का भूकंप
इससे पहले भारत के गुजरात राज्य के कच्छ जिले में 14 मई की शाम 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, इस भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (ISR), गांधीनगर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भूकंप शाम 6:55 बजे दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र जिले के भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में स्थित था। जिला आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और जान-माल के किसी नुकसान की पुष्टि नहीं की।
जानिए भूकंप आने के क्या हैं कारण?
Earthquake धरती की सतह पर अचानक होने वाला एक कंपन है, जो धरती के अंदर स्थित टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण से होता है। पृथ्वी की ऊपरी परत क्रस्ट कई बड़े-बड़े टुकड़ों में बंटी हुई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये प्लेट्स लगातार धीरे-धीरे हिलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं और फिसलती हैं या एक-दूसरे के नीचे-ऊपर जाती हैं, तो इनके किनारों पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस जमा हो जाता है। ए वक्त ऐसा आता है जब यह तनाव सहन नहीं हो पाता और वह अचानक एक झटके के रूप में बाहर निकलता है। इसी झटके से धरती हिलती है और भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें:
दुश्मनों की खैर नहीं! कावेरी इंजन से तेजस होगा आकाश छूने को तैयार, चीन-पाक रह जाएंगे दंग
‘मोदी साहब, हमें बचा लीजिए!’ – लंदन से पाक नेता अल्ताफ हुसैन की भावुक पुकार
.