Earthquake in Pakistan: भूकंप के झटके से पाकिस्तान में दहशत, एक सप्ताह में तीसरी बार हिली धरती
Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दहशत में लोग घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप सोमवार शाम 4 बजकर 5 मिनट पर आया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था, जिसका अक्षांश 36.60 उत्तर और देशांतर 72.89 पूर्व था।
एक हफ्ते में तीसरी बार भूकंप के झटके
बता दें कि, पाकिस्तान में पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार भूकंप के झटके (Earthquake in Pakistan) महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके खैबर-पख्तूनख्वा के आसपास महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद डरे सहमे लोग घरों से निकलकर खाली स्थानों की ओर भागने लगे। अभी तक किसी जानमाल के हानी की कोई खबर नहीं है। लेकिन, भूकंप के डर से अभी भी लोग सहमे हुए हैं।
An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale hit Pakistan at 16:00:05 (IST) today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/KCEHhJWPoG
— ANI (@ANI) May 5, 2025
30 अप्रैल को आया था भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, पाकिस्तान में इससे पहले 30 अप्रैल को रात 9 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी और इसका केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र में 185 किलोमीटर की गहराई में था। इस दौरान स्वात और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके से लोग सहम गए थे।
अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, पाकिस्तान के साथ ही सोमवार को अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 (Earthquake in Afghanistan) मापी गई है। एनसीएस के मुताबिक, अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। इन क्षेत्रों में अभी भी भूकंप के झटकों की आशंका बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किया PM मोदी को फोन, बोले- पहलगाम के गुनहगारों को मिले सजा
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, कंधार हाईजैक का कनेक्शन आया सामने
.