नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ड्रोन से ट्रेन की धुलाई! कामाख्या स्टेशन का वीडियो वायरल, लोग बोले- टेक्नोलॉजी है भाई

भारतीय रेलवे ने ड्रोन से ट्रेन की सफाई कर दिखाया कमाल! असम के कामाख्या स्टेशन का वायरल वीडियो देखें, कैसे टेक्नोलॉजी ने बनाई सफाई आसान।
08:32 PM May 22, 2025 IST | Girijansh Gopalan
भारतीय रेलवे ने ड्रोन से ट्रेन की सफाई कर दिखाया कमाल! असम के कामाख्या स्टेशन का वायरल वीडियो देखें, कैसे टेक्नोलॉजी ने बनाई सफाई आसान।

भारतीय रेलवे ने टेक्नोलॉजी का ऐसा कमाल दिखाया कि इंटरनेट पर हंगामा मच गया! पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने असम के कामाख्या स्टेशन पर ड्रोन से ट्रेन की सफाई की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। लोग इस नए तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए, आपको बताते हैं क्या है ये नया जुगाड़।

ट्रेन की सफाई का नया अंदाज

आपने देखा होगा कि ट्रेन जब अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंचती है, तो सारे यात्री उतर जाते हैं और फिर सफाईकर्मी पाइप से पानी डालकर ट्रेन को साफ करते हैं। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इस काम को हाईटेक बना दिया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने कामाख्या स्टेशन पर ड्रोन की मदद से ट्रेन की धुलाई शुरू की है। ये नई तकनीक न सिर्फ तेज है, बल्कि साफ-सफाई को भी अगले लेवल पर ले जा रही है।

ड्रोन ने दिखाया कमाल

कामाख्या स्टेशन पर ड्रोन से ट्रेन की सफाई का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें साफ दिख रहा है कि ड्रोन कितना कमाल कर सकता है। ये ड्रोन ऊंची और मुश्किल जगहों पर आसानी से पहुंच जाता है, जहां इंसान के लिए सफाई करना जोखिम भरा होता है। वीडियो में ड्रोन एक पाइप से जुड़ा है, जिसमें से डिटर्जेंट जैसा लिक्विड निकलता है और मिनटों में ट्रेन चमचमा जाती है। ड्रोन को एक ऑपरेटर कंट्रोल करता है, जिससे काम तेजी से और सेफ तरीके से हो जाता है।

 

 

वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

इस वीडियो को @FrontalForce नाम के एक्स पेज पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोगों ने इस नई पहल की खूब तारीफ की है। एक यूजर ने कमेंट किया, "भारत टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहा है।" वहीं, दूसरे ने लिखा, "वाकई में भारत एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ रहा है।" ये वीडियो असम के कामाख्या स्टेशन का है, जहां कई ट्रेन कोचों की सफाई ड्रोन से की गई।

क्यों है ये तकनीक खास?

ड्रोन से सफाई का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे ऊंची जगहों पर पहुंचना आसान हो जाता है। साथ ही, खतरनाक जगहों पर इंसानों को भेजने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे जोखिम कम हो जाता है। ये तकनीक तेज, सटीक और सुरक्षित है। NFR के मुताबिक, इस सफल कोशिश के बाद अब वो दूसरे स्टेशनों और ट्रेनों में भी ड्रोन से सफाई शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ये भारतीय रेलवे को स्मार्ट और मॉडर्न बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

देखें वायरल वीडियो

​वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रोन एक पाइप से जुड़ा होता है, जिसमें से सफेद रंग का डिटर्जेंट जैसा लिक्विड निकलता है और कुछ ही मिनटों में ट्रेन की सफाई हो जाती है। इस ड्रोन को एक ऑपरेटर कंट्रोल कर रहा होता है।

 

ये भी पढ़ें:"हमारी सेना ने PAK को घुटनों पर ला दिया..." बीकानेर में PM बोले - सिंदूर को बारूद बनते दुनिया ने देखा

Tags :
drone train cleaningindian railways technologykamakhya station viral videomodern railway cleaningnefr drone cleaningtrain hygiene innovationviral railway videoआधुनिक रेलवे सफाईकामाख्या स्टेशन वायरल वीडियोट्रेन स्वच्छता नवाचारड्रोन ट्रेन की सफाईनेफ्र ड्रोन सफाईभारतीय रेलवे प्रौद्योगिकीवायरल रेलवे वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article