ड्रोन से ट्रेन की धुलाई! कामाख्या स्टेशन का वीडियो वायरल, लोग बोले- टेक्नोलॉजी है भाई
भारतीय रेलवे ने टेक्नोलॉजी का ऐसा कमाल दिखाया कि इंटरनेट पर हंगामा मच गया! पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने असम के कामाख्या स्टेशन पर ड्रोन से ट्रेन की सफाई की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। लोग इस नए तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए, आपको बताते हैं क्या है ये नया जुगाड़।
ट्रेन की सफाई का नया अंदाज
आपने देखा होगा कि ट्रेन जब अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंचती है, तो सारे यात्री उतर जाते हैं और फिर सफाईकर्मी पाइप से पानी डालकर ट्रेन को साफ करते हैं। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इस काम को हाईटेक बना दिया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने कामाख्या स्टेशन पर ड्रोन की मदद से ट्रेन की धुलाई शुरू की है। ये नई तकनीक न सिर्फ तेज है, बल्कि साफ-सफाई को भी अगले लेवल पर ले जा रही है।
ड्रोन ने दिखाया कमाल
कामाख्या स्टेशन पर ड्रोन से ट्रेन की सफाई का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें साफ दिख रहा है कि ड्रोन कितना कमाल कर सकता है। ये ड्रोन ऊंची और मुश्किल जगहों पर आसानी से पहुंच जाता है, जहां इंसान के लिए सफाई करना जोखिम भरा होता है। वीडियो में ड्रोन एक पाइप से जुड़ा है, जिसमें से डिटर्जेंट जैसा लिक्विड निकलता है और मिनटों में ट्रेन चमचमा जाती है। ड्रोन को एक ऑपरेटर कंट्रोल करता है, जिससे काम तेजी से और सेफ तरीके से हो जाता है।
लीजिये... अब भारतीय रेल भी train की सफाई के लिये ड्रोन का इस्तेमाल करने लगी है. pic.twitter.com/BSJDr3Wwar
— Ocean Jain (@ocjain4) May 21, 2025
वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
इस वीडियो को @FrontalForce नाम के एक्स पेज पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोगों ने इस नई पहल की खूब तारीफ की है। एक यूजर ने कमेंट किया, "भारत टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहा है।" वहीं, दूसरे ने लिखा, "वाकई में भारत एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ रहा है।" ये वीडियो असम के कामाख्या स्टेशन का है, जहां कई ट्रेन कोचों की सफाई ड्रोन से की गई।
क्यों है ये तकनीक खास?
ड्रोन से सफाई का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे ऊंची जगहों पर पहुंचना आसान हो जाता है। साथ ही, खतरनाक जगहों पर इंसानों को भेजने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे जोखिम कम हो जाता है। ये तकनीक तेज, सटीक और सुरक्षित है। NFR के मुताबिक, इस सफल कोशिश के बाद अब वो दूसरे स्टेशनों और ट्रेनों में भी ड्रोन से सफाई शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ये भारतीय रेलवे को स्मार्ट और मॉडर्न बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रोन एक पाइप से जुड़ा होता है, जिसमें से सफेद रंग का डिटर्जेंट जैसा लिक्विड निकलता है और कुछ ही मिनटों में ट्रेन की सफाई हो जाती है। इस ड्रोन को एक ऑपरेटर कंट्रोल कर रहा होता है।
ये भी पढ़ें:"हमारी सेना ने PAK को घुटनों पर ला दिया..." बीकानेर में PM बोले - सिंदूर को बारूद बनते दुनिया ने देखा
.