नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रंप के नए प्रस्ताव ने बढ़ाई अमेरिका की मुसीबत, 8.3 लाख नौकरियां और बढ़े कर्ज का खतरा!

ट्रंप की नई नीति से अमेरिका को लगेगा बड़ा झटका, बढ़ेगा कर्ज और लाखों लोगों की नौकरियां जाएंगी
03:29 PM May 23, 2025 IST | Rajesh Singhal
ट्रंप की नई नीति से अमेरिका को लगेगा बड़ा झटका, बढ़ेगा कर्ज और लाखों लोगों की नौकरियां जाएंगी

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है, जिसे ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ नाम दिया गया है। यह एक ऐसा विधेयक है जिसकी चर्चा सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हो रही है।(Donald Trump) यह बिल अमेरिका के 2017 के टैक्स कट को स्थायी बनाने का प्रयास है और इसमें सीमा सुरक्षा, खर्च और टैक्स जैसे व्यापक मुद्दे शामिल किए गए हैं।

विवाद और विरोध के स्वर

यह बिल कई मायनों में राहत देने वाला है, लेकिन कुछ प्रावधानों को लेकर यह विवाद का विषय बन गया है। सबसे ज्यादा विवाद अमेरिका में रह रहे दूसरे देशों के लोगों द्वारा घर पैसा भेजने (रेमिटेंस) पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगाने के प्रस्ताव पर है। इसके अलावा, रिन्यूवेबल एनर्जी जैसी चीजों के लिए सब्सिडी खत्म करने का प्रस्ताव भी विरोध का सामना कर रहा है। कुछ रिपोर्टों का दावा है कि इस बिल से अमेरिका पर भारी कर्ज बढ़ेगा, लगभग 3.8 ट्रिलियन डॉलर तक कर्ज में इजाफा हो सकता है। इकोनॉमी पर भी गहरा असर होगा और 8.30 लाख से ज्यादा नौकरियां चली जाएंगी। वहीं, अमेरिका में रहने वाले लोगों के घरों का बिजली बिल भी बढ़ जाएगा।

830,000 से अधिक नौकरियां खत्म...

ट्रंप का यह विधेयक बाइडेन युग के उस आदेश को समाप्त कर देगा, जिसके अनुसार 2032 तक नई कार की बिक्री में दो-तिहाई इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। विधेयक में तेल, गैस और कोयला निकालने के लिए कंपनियों द्वारा भुगतान की जाने वाली रॉयल्टी रेट्स में कटौती का प्रस्ताव है। बाइडेन ने रिन्यूवेबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी शुरू की थी, लेकिन अब इस विधेयक से सबकुछ समाप्त होने वाला है, खासकर रिन्यूवेबल एनर्जी सेक्टर्स पर इसका गहरा असर होगा। ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि स्वच्छ ऊर्जा प्रोत्साहन को खत्म करने के लिए रिपब्लिकन द्वारा किया गया यह प्रयास अमेरिका को बड़े पैमाने पर प्रभावित करेगा। इससे 830,000 से अधिक नौकरियां खत्म हो जाएंगी, अमेरिकी घरों के लिए ऊर्जा बिल बढ़ जाएंगे और लाखों टन अधिक प्रदूषण फैलने का खतरा होगा, जो जलवायु संकट का कारण बन रहा है।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था...पर्यावरण पर संभावित नकारात्मक प्रभाव

ट्रंप का यह विधेयक बाइडेन द्वारा हस्ताक्षरित जलवायु कानून के प्रमुख तत्वों को खत्म करता है, जिसने पूरे अमेरिका में रिन्यूवेबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश को बढ़ावा दिया था। ‘बिग, ब्यूटीफुल’ बिल इस साल इलेक्ट्रिक कारों के लिए टैक्स क्रेडिट समाप्त कर सकता है। विंड, सोलर एनर्जी और यहां तक कि परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं के लिए प्रोत्साहन धीरे-धीरे कम हो जाएंगे और 2032 तक पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे।

‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह बिल “आपकी सोच से भी बदतर” है। इससे दैनिक खर्च सैकड़ों डॉलर तक बढ़ सकता है और जलवायु परिवर्तन पर किसी भी तरह की कार्रवाई को कम करता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि “आप नहीं बता सकते हैं कि US की स्थिति कमजोर करने में यह कितना खास होगा।” महंगाई, टैरिफ और बिजली के बढ़ते उपयोग के साथ यह प्रस्ताव आना नहीं चाहिए था, क्योंकि यह अमेरिका के लिए नुकसानदायक बिल है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन बदलावों से 10 सालों में अमेरिका की GDP में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमी आएगी। रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि प्रस्तावित बिल से ऊर्जा बिलों में बढ़ोतरी होगी। 2035 तक, औसत परिवार को ऊर्जा बिलों में 230 डॉलर से अधिक की वृद्धि का सामना करना पड़ने का अनुमान है। यह बिल अमेरिका की आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें:

भारत के लोगों हम तुम्हारी सांस रोक देंगे…,’ आतंक की भाषा में PAK आर्मी के जनरल की नई धमकी, आखिर क्या चाहता है पाकिस्तान?

पाकिस्तानी वोट बैंक के साथ कांग्रेस का छुपा रिश्ता, निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को याद दिलाया सच!

 

Tags :
830000 Jobsamerica president donald trumpBudget Proposal USADonald TrumpDonald Trump agendaEconomic ImpactJob Loss USATrump Budget PlanTrump policyUS Debt CrisisUS economyUS Financial Newsअमेरिका अर्थव्यवस्थाअमेरिकी कर्जअमेरिकी नौकरियांआर्थिक मंदीट्रंप की नीतिट्रंप की योजनाट्रंप प्रस्तावट्रंप बजट विवादडोनाल्ड ट्रंप न्यूजबेरोजगारी संकट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article