दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने दिया बेटे को जन्म, पति सनी ने दी जानकारी
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर है, जिसका इलाज चल रहा है। उनकी सर्जरी होनी है। ऐसे में उनके पति शोएब इब्राहिम और पूरा परिवार सदमे में है। हालांकि, दुख के इन पलों के बीच उनके घर में एक नई खुशी आई है। दरअसल, शोएब की बहन और दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया है। सबा के पति सनी ने इस खबर की जानकारी दी है।
दीपिका की ननद सबा बनीं मां
सबा के पति सनी ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि वह एक बेटे के पिता बन गए हैं। सबा ने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि सबा और बेटा ठीक है। अपने व्लॉग में सनी ने बताया कि डिलीवरी के वक्त वह सबा के साथ ही थे और यह उनके लिए एक नया अनुभव रहा। सनी ने बताया कि सब बेटे के जन्म से खुश हैं, लेकिन सबा बेटी चाहती थीं। इसके लिए वह दुआ भी करती थीं।
खुशी के साथ-साथ दीपिका के लिए दुखी है परिवार
बता दें कि जहां एक तरफ इब्राहिम का परिवार सबा के बेटे के आने से खुश है, वहीं वे दीपिका की हेल्थ को लेकर चिंता में भी हैं। इस बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, ''हमारे घर में खुशियां आई है। सारे घरवाले भी बहुत खुश है, लेकिन इस खुशी के बीच सबका ध्यान सिर्फ भाभी की तरफ है। हर किसी के मन में उनके लिए डर बना हुआ है। फैंस और पूरा परिवार उनके लिए दुआ कर रहा है। उन्होंने सबा से वीडियो कॉल पर बात भी की है। वो ठीक है, लेकिन चिंता तो बनी ही हुई है।''
इसके अलावा, अपने व्लॉग का अंत करते हुए सनी ने सभी से दीपिका के लिए दुआ करने के लिए कहा। बता दें कि इस वक्त दीपिका हॉस्पिटल में हैं।
ये भी पढ़ें:
.