नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

लिवर ट्यूमर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ का हॉस्पिटल से वीडियो वायरल, जानें इसकी सच्चाई

दीपिका कक्कड़ इस समय लिवर ट्यूमर से जूझ रही हैं। इस बीच, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हॉस्पिटल में व्हील चेयर पर नजर आ रही हैं।
02:42 PM May 18, 2025 IST | Pooja
दीपिका कक्कड़ इस समय लिवर ट्यूमर से जूझ रही हैं। इस बीच, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हॉस्पिटल में व्हील चेयर पर नजर आ रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस समय लिवर ट्यूमर की समस्या से जूझ रही हैं। उनके फैंस उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, शोएब इब्राहिम का अपनी पत्नी को ऐसी हालत में देखकर बुरा हाल है। हाल ही में, दोनों को दीपिका के चेकअप के लिए हॉस्पिटल जाते हुए देखा गया, जहां शोएब काफी दुखी दिखे।

दीपिका कक्कड़ जांच के लिए गईं हॉस्पिटल

बता दें कि दीपिका कक्कड़ के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है, जिसकी सर्जरी होनी है। ऐसे में दीपिका हाल ही में चेकअप के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल पहुंचीं। उनके साथ उनके पति शोएब भी थे। इस बीच, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दीपिका को व्हील चेयर पर देखा जा सकता है। इसके बाद वह बेड पर नजर आईं। वीडियो में शोएब के साथ दीपिका की मां भी नजर आ रही हैं, जो दीपिका को दिलासा देते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका से बात करते हुए शोएब काफी इमोशनल हैं, जबकि दीपिका उनका हाथ थामे दिख रही हैं।

दीपिका की खराब तबीयत के बीच बेटे के जन्म का वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि दीपिका के इस वायरल वीडियो को लोग ट्यूमर के इलाज के दौरान का बता रहे हैं, लेकिन असल में यह उनके बेटे रूहान के जन्म के समय का है, जब वह डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल गई थीं। वीडियो 21 जून 2023 का है, जब उनके बेटे का जन्म हुआ था।

दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट

बता दें कि दीपिका कक्कड़ इस समय लिवर ट्यूमर की समस्या से जूझ रही हैं। शोएब ने एक वीडियो शेयर कर दीपिका की हेल्थ अपडेट दी थी। उन्होंने बताया था कि पहले दीपिका को पेट में दर्द हुआ था और जब ये दर्द बंद नहीं हुआ, तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया। जांच में लिवर ट्यूमर का पता चला और उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Dipika KakarDipika Kakar healthDipika-Shoaibliver tumorShoaib Ibrahimदीपिका कक्कड़दीपिका कक्कड़ हेल्थदीपिका-शोएबलिवर ट्यूमरशोएब इब्राहिम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article