• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'हाउसफुल ए' और 'हाउसफुल बी' हुई रिलीज, जानें दोनों में क्या है अंतर

मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमा में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, फिल्म के दो पार्ट ए और बी रिलीज किए गए हैं, जिनके क्लाईमैक्स अलग-अलग हैं।
featured-img
Housefull 5

साजिद नाडियाडवाला की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में 6 जून को रिलीज हो चुकी है। हालांकि, इस बार ट्विस्ट यह है कि फिल्म के क्लाइमैक्स अलग-अलग होने वाले हैं। जी हां, हाउसफुल 5 को 'हाउसफुल 5 ए' और 'हाउसफुल 5 बी' के नाम से रिलीज किया जाएगा और दोनों फिल्मों की एंडिंग अलग होने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि दोनों फिल्मों में क्या अंतर है।

'हाउसफुल 5 ए' और 'हाउसफुल 5 बी' में क्या है अंतर

बता दें कि 'हाउसफुल 5 ए' और 'बी' दोनों की एंडिंग अलग-अलग है। दरअसल, फिल्म में एक खून हो जाता है और दोनों फिल्मों के क्लाइमैक्स में खूनी अलग-अलग होते हैं। ऐसे में बाकी फिल्म तो पूरी वैसी ही है, लेकिन एंडिंग अलग-अलग है। तो यह ऑडियंस पर निर्भर है कि वे कौन सी फिल्म देखना चाहेंगे। पूरी फिल्म 2 घंटे 45 मिनट की है, जिनमें से आखिरी के 20 मिनट अलग होंगे

हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट

बता दें हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार हैं। उनके अलावा, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और जॉनी लीवर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। वहीं, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा हाउसफुल 5 की लीड एक्ट्रेसेस हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों एक्टर जॉन अब्राहम ने भी खुलासा किया था कि 'हाउसफुल 5' के लिए उन्हें भी अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। खैर, अब फिल्म रिलीज हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज