नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पत्नी अमृता को लेकर कन्हैया कुमार द्वारा की गई रील वाली टिप्पणी पर भड़के देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष अब उन पर और उनकी पत्नी पर निजी हमला कर रहा है, जो उनकी बैखलाहट को साफ दिखाता है। उन्हें पता है कि वे इस चुनाव में मुझे हरा नहीं पाएंगे।
05:32 PM Nov 15, 2024 IST | Shiwani Singh
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष अब उन पर और उनकी पत्नी पर निजी हमला कर रहा है, जो उनकी बैखलाहट को साफ दिखाता है। उन्हें पता है कि वे इस चुनाव में मुझे हरा नहीं पाएंगे।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) ने पत्नी अमृता फडणवीस (amruta fadnavis reel ) को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) द्वारा दी गई रील वाली टिप्पणी पर हमला बोला है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष अब उन पर और उनकी पत्नी पर निजी हमला कर रहा है, जो उनकी बैखलाहट को साफ दिखाता है। उन्हें पता है कि वे इस चुनाव में मुझे हरा नहीं पाएंगे, इसलिए वे इस तरह की ओछी हरकत कर रहे हैं।

'अब वो निजी हमला करने पर उतारू हैं'

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar  news) को उनके खिलाफ हुई जांच में कुछ नहीं मिला। इसलिए अब वो निजी हमला करने पर उतारू हैं। कन्हैया कुमार की टिप्पणी का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप मेरी पत्नी को लेकर हो रही ट्रोलिंग को देखेंगे तो शर्मिंदा हो जाएंगे।

'हम राजनीति में हैं, थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा'

इंटरव्यू में फडणवीस ने आगे कहा कि कन्हैया कुमार की ट्रोल आर्मी मेरी पत्नी अमृता को इंस्ट्राग्राम रील्स बनाने पर ट्रोल कर रही है। मैंने अपनी पत्नी से कहा है कि हम राजनीति में हैं, तो हमे थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा। सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता।

ट्रोलर्स को डूब मरना चाहिए

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह अमृता को ट्रोल किया जा रहा है , अपमानजनक बातें लिखी जा रही हैं, उस पर ट्रोलर्स को डूब मरना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी पर मीम्स बनाए गए। उन्हें भला-बुरा बोला गया, ये बहुत शर्मनाक है। मैं विरोधियों से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें लड़ना है तो सामने आकर लड़े। इस तरह से कोई युद्ध नहीं लड़ा जाता।

कन्हैया कुमार ने क्या कहा था?

दरअसल, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक चुनाव रैली में वोट जेहाद का मुकाबला धर्मयुद्ध से करने की बात कही थी। उनकी धर्ययुद्ध वाली टिप्पणी की आलोचना करते हुए कन्हैया कुमार ने नागपुर में एक चुनावी रैली में कहा कि आम जनता ये लड़ाई लड़ेगी और नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ेंगे। रैली में बोलते हुए तंज भरे लहजे में उन्होंने आगे कहा कि हम लोग धर्मयुद्ध लडें और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाए। अगर धर्मयुद्ध जरुरी है तो सभी मिलकर लड़े।

Tags :
: Maharashtra electionamruta fadnavisamruta fadnavis reelDevendra FadnavisKanhaiya Kumarkanhaiya kumar comment on amruta fadnaviskanhaiya kumar comment on amruta fadnavis instagarm reelkanhaiya kumar newsअमृता फडणवीसअमृता फडणवीस इंस्टाग्राम रीलकन्हैया कुमारकन्हैया कुमार टिप्पणी अमृता फडणवीसकन्हैया कुमार न्यूजदेवेंद्र फडणवीसमहाराष्ट्र चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article