नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मणिपुर में बिगड़ते हालात: अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक, शांति बहाली के लिए हर संभव प्रयास

मणिपुर में हिंसा के बढ़ते हुए माहौल के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र की अपनी चुनावी रैलियाँ रद्द कर दी हैं और राज्य के हालातों की समीक्षा करने के लिए दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
07:57 PM Nov 17, 2024 IST | Girijansh Gopalan
amit shah

मणिपुर में भड़की हिंसा को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में अपनी रविवार-सोमवार को चुनावी रैलियां रद्द कर दी है। गृह मंत्री रविवार की सुबह दिल्ली आ पहुंचकर उन्होंने मणिपुर के हालातों को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मणिपुर में बिगड़ते हालातों को काबू में करने और अन्य जरूरी कदम उठाए जाने पर विस्तार से रोडमैप तैयार किया जा रहा है।

मणिपुर को लेकर उच्च स्तरीय बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक की है। वहीं शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है। अमित शाह ने महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियां रद्द करके लौटने के तुरंत बाद यह बैठक की है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और उन्हें शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है।

मणिपुर में सीआरपीएफ की 15 और कंपनी रवाना

जानकारी के मुताबिक दूसरी तरफ हालात संभालने के लिए सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह को भी मणिपुर जाना पड़ा है। खबरों के मुताबिक वह रविवार को मणिपुर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही मणिपुर में हालात संभालने के लिए सीआरपीएफ की 15 और कंपनियों को भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक हालात और बिगड़े तो मणिपुर में और केंद्रीय सशस्त्र बलों को भेजा जा सकता है।

मणिपुर में इंटरनेट सेवा पर रोक

बता दें कि 11 नवंबर से लापता छह मैतेई महिलाओं और बच्चों में से 15 नवंबर को तीन, 16 नवंबर को एक और रविवार सुबह ढाई साल के एक बच्चे का शव बरामद किये हैं। वहीं 25 साल की छठी महिला की भी हत्या करने की आशंका है, उनकी तलाश की जा रही है। लापता मैतेई महिलाओं और बच्चों के शव मिलने से शनिवार को मणिपुर में हिंसा भड़क उठी है। वहीं गुस्साए लोगों ने तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घरों पर धावा बोल दिया था। प्रशासन ने हालात काबू से बाहर होते देख मणिपुर में प्रभावित तमाम इलाकों में इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है।

Tags :
Amit ShahCRPFelectionsHigh Level MeetingHome Ministerhome minister amit shahmanipurManipur ViolencePoliticssecurity forcesViolenceअमित शाहउच्च स्तरीय बैठकगृह मंत्रीगृह मंत्री अमित शाहचुनावमणिपुरमणिपुर हिंसाराजनीतिसीआरपीएफसुरक्षाबलहिंसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article